congress Himachal Poltics Shimla News in Hindi

अब विधानसभा में भी प्रचार, “नमो हुड” पहन पहुंचे 2 विधायक, विपक्ष के विरोध पर अध्यक्ष ने लगाई लताड़

हिमाचल विधानसभा में आज उस समय स्थिति गंभीर हो गई जब भाजपा के दो विधायक “नमो अगेन” हुड पहनकर विधानसभा के भीतर पहुंच गए। इतना ही नहीं एक विधायक महोदय तो उसी पहनावे में राज्यपाल के अभिभाषण पर चर्चा में शामिल हो गए।

इस पर नेता विपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने कड़ा एतराज जताते हुए कहा कि सदन के अंदर इस तरह से वह किसी विशेष पार्टी व व्यक्ति का प्रचार नहीं कर सकते है। सदन के अंदर राजनीतिक एजेंडा नहीं चल सकता। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि सदन के अंदर एक तो राजनीतिक एजेंडा चला रहे हैं और दूसरी ओर सदन के अंदर से सेल्फी लेकर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर सदन की गरिमा को ठेस पहुंचाई जा रही है।


उधर, मंडी जिला के इन दोनों भाजपा विधायकों विनोद कुमार और सुरेंद्र शौरी ने गलती मानने के बजाय कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया न मर्यादा तोड़ी। आज सब नरेंद्र मोदी को दोबारा पीएम बनाना चाहते हैं।

इस तरह के पहनावे पर विधानसभा अध्यक्ष ने भी कड़ा ऐतराज़ जताया। विधानसभा अध्यक्ष राजीव बिंदल ने कहा कि विधायक ऐसे पहनावे में सदन में न आएं। आगे से इसका ध्यान रख़ा जाए और सदन की मर्यादाओं का ख़्याल रखें।

कुल मिलाकर देखा गया कि मीडिया का ध्यान आकर्षित करने के लिए और अपने आकाओं को खुश करने के लिए दोनों विधायकों ने सदन की मर्यादा का भी ख्याल न रखा और सभी के बीच किरकिरी करवा दी।

Related posts

IPL 12: मुंबई इंडियंस के खिलाड़ी पर जानलेवा हमला, दोनों हाथ की कलाइयां काटीं

digitalhimachal

राजस्थान उपचुनाव में फिर कांग्रेस की जीत, बीजेपी को पछाड़कर लगाया ‘शतक’

digitalhimachal

हिमाचल में बनेगा CRPF का ग्रुप ट्रेनिंग सेंटर, तैयार होंगे कोबरा कमांडो

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy