Bollywood News in Hindi

आर्मी डे: 5 फिल्मों को देखकर आज भी बढ़ जाता है जोश, किसी को मिला ‘लक्ष्य’ तो किसी को ‘बॉर्डर’

‘आर्मी डे’ के मौके पर हर कोई भारतीय सेना को सलाम कर रहा है। बॉलीवुड में भी सेना के जाबाज जज्बे को कई बार बड़े पर्दे पर उतारा गया। फिर चाहे जे पी दत्ता की फिल्म ‘बॉर्डर’ हो या फिर ‘एलओसी’। आज भी इन फिल्मों को देखकर लोग देश भक्ति की भावना में डूब जाते हैं और उनका जोश दोगुना बढ़ जाता है। तो चलिए आज आपको ‘सेना दिवस’ के मौके पर बॉलीवुड की 5 सबसे ज्यादा चर्चा में रही फिल्में बताते हैं।

बॉर्डर
सनी देओल, सुनील शेट्टी अक्षय खन्ना जैसे सितारों से सजी इस मल्टीस्टारर फिल्म का डायरेक्शन जे पी दत्ता ने किया था। फिल्म में भारतीय सेना की वीरता दिखाई गई है। यह फिल्म भारत और पाकिस्तान के बीच साल 1971 में हुए युद्ध पर बनी थी। इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर अच्छा रिस्पांस मिला था। यह फिल्म पाकिस्तान में रिलीज नहीं हुई थी।

एलओसी
संजय दत्त, अजय देवगन, सैफ अली खान, सुनील शेट्टी, संजय कपूर अभिषेक बच्चन, अक्षय खन्ना जैसे मल्टीस्टारर इस फिल्म को भी एंटी-पाकिस्तान करार देकर पड़ोसी मुल्क ने बैन कर दिया था। इस फिल्म को भी जे पी दत्ता ने डायरेक्ट किया था। इस फिल्म में भी कारगिल युद्ध के हालात को बताने की कोशिश की थी।

लक्ष्य
ऋतिक रोशन की फिल्म ‘लक्ष्य’ में भी आर्मी की ताकत दिखाई गई है। यह फिल्म साल 2004 में रिलीज हुई थी जिसमें ऋतिक रोशन, प्रीति जिंटा और अमिताभ बच्चन मुख्य किरदार में थे। इस फिल्म को फरहान अख्तर ने डायरेक्ट किया था जबकि रितेश सिधवानी ने प्रोड्यूस किया था। इस फिल्म की कहानी ऐसे व्यक्ति की है जिसका पहले तो कोई उद्देश्य नहीं होता है लेकिन बाद में कैसे वह आर्मी अफसर बन जाता है, यह दिखाया गया है।

अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों
‘अब तुम्हारे हवाले वतन साथियों’ फिल्म आर्मी पर आधारित है। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म थी जिसमें अमिताभ बच्चन, अक्षय कुमार, बॉबी देओल, दिव्या खोसला कुमार, आशुतोष राणा कई और स्टार्स थे। इस फिल्म को अनिल शर्मा ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया था।

Related posts

मिलिये 5 सबसे मशहूर फिल्म डायरेक्टर की खुबसूरत पत्नियों से, नंबर 5 की वाइफ है फैमस अभिनेत्री!

digitalhimachal

क्या रणवीर सिंह वाकई दीपिका पादुकोण का उपनाम अपनाएंगे? यहां पता करें

digitalhimachal

पहली बार जीएफ आलिया भट्ट को बाहों में लेकर झूमे रणबीर कपूर, देखें डांस वीडियो

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy