इस भिखारी की हर महीने की कमाई जानकर आप भी कह उठेंगे, पढ़ना लिखना बेकार है!
नई दिल्ली। जब कभी आप ट्रैफिक सिग्नल पर खड़े हुए होंगे आपका सामना किसी न किसी भिखारी से जरूर हुआ होगा। उन भिखारियों को देखकर आपका भी दिल पसीज गया होगा और आपने उसे 2-4 रुपए दे दिए होंगे।
भारत में गरीबी की वजह से भिखारियों की संख्या काफी अधिक है लेकिन आज हम आपको एक ऐसे भिखारी के बारे में बताने जा रहे हैं जिसके लिए भीख मांगना मजबूरी नहीं बल्कि पेशा है।
हम बात कर रहे हैं झारखंड के रहने वाले छोटू बरई की। छोटू की उम्र 40 साल है। छोटू शरीर से दिव्यांग है लेकिन कमाई के मामले में कई पढ़े लिखे लोग उससे मात खा जाते हैं।
छोटू एक साल में लगभग 4 लाख रुपए भीख मांग कर कमा लेता है। इस हिसाब से उसकी महीने की कमाई लगभग 30 हजार पहुंच जाती है। इसके अलावा छोटू की कमाई अन्य स्त्रोतों से भी होती है।
उसकी तीन बीवियां हैं और वो भी भीख मांगने का काम करती हैं। उसकी तीनों पत्नियां भीख मांग कर सारा पैसा अपने पति को ही देती हैं। आपको बता दें कि छोटू ने तीनों को बराबर सैलरी पर रखा है।
छोटू बताते हैं, ‘पहले पैसे कमाने की खूब कोशिश की लेकिन गरीब ही रहा। फिर मैंने भीख मांगनी शुरू की और कुल मिलाकर अब दिन के 1000-1200 कमा लेता हूं। साल भर में 4 लाख तक कमा लेता हूं।’