Himachal Kinnaur News in Hindi Kullu News in Hindi Lahaul Spiti News in Hindi Mandi News in Hindi Poltics Shimla News in Hindi Sirmaur news in hindi Solan News in Hindi spiritual

कमाई मोटी-स्तर निम्न..! मेलों से 25 करोड़ इक्कठा कर खर्चे मात्र 19 करोड़, अब होगा ऑडिट

हिमाचल प्रदेश विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान किन्नौर के विधायक जगत सिंह नेगी द्वारा हिमाचल के अंतरराष्ट्रीय व राष्ट्रीय मेलों में फण्ड एकत्रित करने और खर्च को लेकर पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि बीते वर्ष इन मेलों से करीब 25 करोड़ रुपया एकत्र किया गया जबकि करीब 19 करोड़ खर्च किया गया।

मेलों में कितना पैसा हुआ एकत्र


अंतराष्ट्रीय रेणुका मेले के लिए 84,11,826/ रुपए फण्ड एकत्रित हुआ। कुल्लू के अंतराष्ट्रीय दशहरे से 6,74,78,711, रामपुर राष्ट्रीय लवी मेले से 2,11,59,440, शिमला फेस्ट पर 49,78,980, मिंजर राष्ट्रीय चम्बा मेले से 1,83,63,255, मंडी राष्ट्रीय शिवरात्रि मेले से 2,81,45,146, हमीरपुर राष्ट्रीय होली सुजानपुर मेले से 2,13,42,800, कुल्लू विंटर कार्निवाल मनाली राष्ट्रीय मेले से 44,17,584 रुपये का फण्ड कलेक्ट किया गया।

इन सभी मेलों से प्राप्त राशि का कुल जोड़ 24,90,36,502 बनता है। जबकि इस मे खर्च राशि का जोड़ 19,41,27,429 है। मेलों के लिए राज्य भाषा एवं संस्कृति विभाग दो लाख रुपये की राशि प्रदान करता है।

इसके अलावा राज्य स्तरीय रोहड़ू मेले के लिए 37,27,662, सिरमौर वामन द्वादशी फेयर 27,95,430, चम्बा मणिमहेश, 64,49,240, नलवाड़ मंडी 1,25,68,485, मंडी छेसचु रिवालसर 1,32,440, हमीर उत्सव 50,93167, किन्नौर महोत्सव 54,61,360, किन्नौर गुरु संज्ञान मेला 2,78,81, नलबाड़ी मेला बिलासपुर 1,19,64,629, ट्राइबल फेयर स्पीति 19,21,857, लदारच फेयर स्पीति 23,61,290, सूलिनी सोलन 84,48,540, कांगड़ा बैसाखी 5,20,850, लोहड़ी परागपुर 1,14,051, दसहरा जयसिंहपुर 26,35,000, शिवरात्रि बैजनाथ 27,81510 व पालमपुर होली 49,81,268 फण्ड एकत्रित किया गया।

फिजूलखर्ची पर लगेगी रोक, होगा ऑडिट- जयराम

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मेलों में स्थानीय कलाकार हिमाचल की संस्कृति को बढ़ावा देते हैं, इसके लिए सरकार उनको दी जाने वाली राशि को बढ़ाएगी और उन्हें ज्यादा समय मिले, इसे भी सुनिश्चित करेगी। साथ ही सम्मान समारोह में होने वाली फिजूलखर्ची पर सरकार रोक लगाएगी। सीएम जयराम ठाकुर ने विधायक जगत सिंह नेगी के सवाल के जवाब में यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 2 अंतरराष्ट्रीय, 19 राज्यस्तरीय और 56 जिला स्तरीय मेलों का आयोजन किया जाता है।
मेलों के आय-व्यय को सरकार मॉनिटर करके और इसका ऑडिट भी करवाया जाता है। उन्होंने कहा कि ऑडिट में पूरी पारदर्शिता हो इसके लिए सरकार सख्ती करेगी। विधायक विनय कुमार ने श्री रेणुका जी मेले में हुई कमाई का ब्यौरा मांगा। सीएम ने बताया कि वर्ष 2018-19 में श्री रेणुका जी में 8411826 रुपए और कुल्लू दशहरा मेले में 67478711 रुपए इकट्ठा हुआ है। विधायक सतपाल रायजादा ने भी सोमभद्र मेले को दोबारा शुरू करने का मामला उठाया। इस पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि हम धार्मिक प्रवृत्ति के लोग हैं। यह मेला कांग्रेस सरकार के समय में ही बंद हो गया था।

Related posts

महात्मा गांधी के अपमान पर कांग्रेस में आक्रोश, राज्यपाल को भेजा ज्ञापन

digitalhimachal

PG for Girls in Chandigarh Near Sector 34 A

digitalhimachal

अमरीका में मोदी के नाम पर जीते हैं डॉनल्ड ट्रम्प: धूमल

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy