खेलो इंडिया गेम में पठियार (नगरोटा बगवां) के अंकेश ने जीता सवर्ण पदक नगरोटा वासियो व हिमाचल वासियों के लिए गर्व की बात है !
एक छोटे से गांव से निकल कर अपनी कड़ी, मेहनत और होंसलो के दम पर पूरे देश में अपना और प्रदेश का नाम रोशन किया , अंकेश ना केवल पठियार (नगरोटा बगवां ) के युवाओं के लिए बल्कि पूरे प्रदेश के युवाओं के लिए प्रेरणस्रोत है ।