सर्वे के अनुसार 10 प्रतिशत तस्वीरें पिछले 12 महीनों में ख़ीची गई हैं. वजह साफ़ है, इतने सारे स्मार्ट फ़ोन, उसमें शानदार कैमरा, बेहतरीन फ़ोटो फ़िल्टर्स. हर किसी का फ़ोटो ख़ींचने का दिल करेगा. ख़ाली बैठा इंसान सेल्फ़ी ही लेता है. सौ सेल्फ़ी क्लिक करेगा, तो एक दो तो अच्छी आ ही जाएगी. फिर उस सेल्फ़ी पर फ़िल्टर चिपका कर इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दीजिए और सबके दिल बटोर लीजिए. लेकिन आज से 10 साल पहले ऐसा नहीं थे. फ़ोन सबके पास होता था, उस फ़ोन में नाम मात्र का कैमरा भी होता था. जिससे तस्वीर ख़ींची जा सकती थी लेकिन वो अच्छी नहीं होती थी. फिर भी हम उसे डिलीट करने के बजाए रख लेते थे. कुछ लोग फ़ेसबुक पर भी अपलोड कर देते थे. आज जब उन्हीं फ़ोटोज़ को देखते हैं, तो ख़ुद पर हंसी आती है.
1. अनुपम खेर
2. आमिर ख़ान
3. करण जोहर
4. अर्जुन कपूर
5. महेंद्र सिंह धोनी
6. शाहिद कपूर
7. अजय देवगन
8. आर. माधवन
9. शाहरुख ख़ान