National

दुनिया के सबसे धनी अमेजन के संस्थापक जेफ ने की तलाक की घोषणा, 25 साल बाद होंगे अलग

दुनिया के सबसे धनी आदमी और अमेजन के संस्थापक जेफ बेजोस अपनी पत्नी से तलाक लेना चाहते हैं। बुधवार को ट्विटर पर उन्होंने इसकी घोषणा की। उनकी पत्नी मैकेंजी बेजोस लंबे समय से अलग रह रही हैं।

ट्विटर हैंडल के जरिए जेफ (54) और मैकेंजी (48) ने जारी संयुक्त बयान में बताया, ‘हम अपने 25 साल के अतुलनीय साथ के लिए खुद को भाग्यशाली समझते हैं। हालांकि अब स्तर अलग होगा, लेकिन हम परिवार और दोस्त के रूप में एक-दूसरे का साथ देते रहेंगे।’ बता दें कि मैकेंजी पहले अमेजन के कर्मचारियों में से एक थीं।

कौन हैं मैकेंजी बेजोस

  • जेफ बेजोस की पत्नी मैकेंजी एक उपन्‍यासकार हैं और उन्‍होंने ‘दि टेस्टिंग ऑफ लूथर अलब्राइट एवं ट्रैप्‍स’ सहित कई किताबें लिखी हैं।
  • मैकेंजी सैन फ्रांसिस्को में पली-बढ़ी हैं।
  • प्रिंसटन यूनिवर्सिटी में नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के दौरान मैकेंजी पहली बार जेफ से मिली थीं।
  • जेफ और मैकेंजी के चार बच्चे हैं।

दुनिया के सबसे धनी व्यक्ति

  • वर्तमान में बेजोस के पास 160 अरब डॉलर (करीब 11 लाख करोड़ रुपए) की संपत्ति है।
  • वह दुनिया के सबसे अमीर शख्स हैं।
  • इक्रोसॉफ्ट को पछाड़कर नंबर वन बनी अमेजन

Related posts

अब ATM से पैसे ही नहीं फ्री में निकाल सकेंगे दवा!, केंद्र सरकार ला रही योजना

digitalhimachal

भारत ने हमला किया तो करारा जवाब देगा पाकिस्तान- इमरान खान

digitalhimachal

ऐश्वर्या को सुनहरे लिबास में देख रेखा ने गले लगाकर यूं चूम लिया, देखें

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy