Himachal Shimla News in Hindi Solan News in Hindi

धर्मपुर में चलती रेल में लगी आग

कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस का इंजन सुलगा, यात्रियों में अफरा-तफरी

सोलन —विश्व धरोहर कालका-शिमला रेलवे ट्रैक पर धर्मपुर के समीप ट्रेन के इंजन में अचानक आग लग गई। इंजन में आग लगने से ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए और अफरा-तफरी मच गई। इंजन में आग का पता चलते ही ट्रेन में सफर कर रहे यात्री व आसपास के लोग आग बुझाने लगे। वहीं इसकी जानकारी साथ लगते कुमारहट्टी (डगशाई) रेलवे स्टेशन तथा अग्निशमन विभाग सोलन को दी गई। इसके बाद रेलवे अधिकारी और अग्निशमन विभाग मौके पर पहुंच इंजन मेंलगी आग को काबू पाया गया अन्यथा कोई बड़ा हादसा हो सकता था। जानकारी के अनुसार कालका से शिमला जा रही 52455 हिमालयन क्वीन एक्सप्रेस जैसे ही धर्मपुर के पट्टा मोड़ के समीप पहुंची तो इंजन से अचानक धुंआ उठने लगा। इंजन से निकलते धुंए को देख ट्रेन के चालक व परिचालक ने ट्रेन को रोक दिया और देखा कि इंजन में आग लगी हुई है। बीच जंगल मे ट्रेन के रुकने पर यात्री अपने सामान सहित ट्रेन से उतर गए। वहीं रेलवे ट्रैक पर यात्रियों की भीड़ को देख स्थानीय लोगों की भीड़ जमा होने लग गई। इंजन में लगी आग को देख ट्रेन से यात्रा कर रहे कुछ युवकों और स्थानीय लोगों ने पानी की बोतलों और बाल्टियों से आग पर काबू पा लिया। एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फिर टे्रन शिमला के लिए रवाना हुई। हालांकि रेल इंजन में लगी आग के असल कारणों का पता नहीं चल सका है, लेकिन कयास लगाए जा रहे है कि इंजन में डीजल पाइप के लीक होने से इंजन में आग लगी है। गौरतलब है कि कालका से शिमला की ओर जाने वाली हिमालयन क्वीन कालका से 12 बजकर 10 पर चलती है और करीब दो बजे धर्मपुर पहुंचती है और धर्मपुर से सवा दो बजे शिमला ले लिए रवाना होती है, लेकिन जैसे ही मंगलवार को धर्मपुर से थोड़ा आगे पट्टा मोड़ के समीप पहुंची और इसी दौरान ट्रेन के इंजन में आग भड़क गई। कालका-शिमला विश्व धरोहर पर गर्मी के मौसम में इंजन के हांफ  जाने के मामले सामने आते है। वहीं यदि यह हादसा गर्मी के मौसम में होता तो कोई बड़ा हादसा होने की संभावना थी।

Related posts

परवाणू घटना के दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : जय राम ठाकुर

digitalhimachal

पहाड़ी रियासतों में क्रांति की चिंगारी : रानी खैरागढ़ी

digitalhimachal

कांग्रेस के कारण अब मजबूरी है कर्ज लेना : जयराम ठाकुर

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy