Himachal Kangra News in Hindi Shahpur

पौंग किनारे मिला ग्रेनेड दस साल पुराना

बुधवार शाम पौंग जलाशय किनारे हैंड ग्रेनेड होने की सूचना जहां अफवाह समझी जा रही थी, वह अफवह नहीं हकीकत निकली।  पुलिस ने क्षेत्र में दहशत न फैले इसके लिए गुप्त रखा था ।  थाना प्रभारी सुरेश शर्मा ने बताया कि   पुलिस को बुधवार शाम जानकारी मिली थी कि  पौंग जलाशय किनारे जगनोली सिहाल खड्ड में ग्रेनेड जैसी वस्तु पड़ी है ।  इस पर पुलिस ने टीम सहित खोजबीन करने के उपरांत पूरी रात पहरा बनाए रखा। इसके साथ ही जिलाधीश कांगड़ा को इस बारे में सूचित किया गया । जिला प्रशासन ने सेना के साथ संपर्क कर सहायता मांगी , जिस पर गुरुवार को सेना की टीम ने मेजर राकेश कृष्ण की अगवाई में मिले हुए ग्रेनेड को नष्ट किया । मेजर राकेश कृष्ण ने बताया कि जैसे ही जिला प्रशासन की तरफ  से सूचना मिली तुरंत टीम ने उपरोक्त क्षेत्र में पहुंच ग्रेनेड को नष्ट किया ।  बताया जा रहा है कि ग्रेनेड करीब दस साल पुराना लग रहा है व ग्रेनेड सेना का ही  है ।  वहीं, उपरोक्त क्षेत्र में ग्रेनेड मिलने से क्षेत्र में कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं । कुछ इसे खड्डों के रास्ते पानी के बहाव के कारण आया हो सकता है ।

Related posts

युवाओ दवारा आरएस बाली जी का शिमला में गर्मजोशी के साथ स्वागत !

digitalhimachal

महीनों से महिला के साथ कर रहा था दुष्कर्म, हुआ गिरफ्तार

digitalhimachal

कालका-शिमला नेशनल हाईवे पर दत्यार के समीप दरका पहाड़

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy