नगरोटा बगवां : बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान के अंतर्गत कार्यक्रमों को सफल बनाने के लिए एसडीएम अंकुश शर्मा की अध्यक्षता में बुधवार को बैठक हुई। इसमें खंडस्तरीय गठित टास्क फोर्स कमेटी के सदस्यों ने भाग लिया तथा निर्धारित कार्यक्रमों की रूपरेखा का अनुमोदन किया। कार्यक्रमों के सफल आयोजन के लिए सदस्यों को शपथ भी दिलाई गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी राकेश कुमार ने बताया जनप्रतिनिधियों, महिला मंडल व युवक मंडलों को प्रशिक्षित किया जाएगा। चोमाही वृत्त स्तर पर बेटी जन्मोत्सव, बेटी गोद लेने संबंधी आयोजन को इस अभियान में शामिल किया गया है। अभियान का शुभारंभ 15 जनवरी को विधायक अरुण मेहरा करेंगे। नवजात बालिकाओं को गोद लेना भी अभियान में शामिल किया गया है। बालिकाओं के बुनियादी विकास के लिए कम से कम जमा दो कक्षा तक पढ़ाई का खर्चा भी वहन किया जाएगा। बैठक में बीडीओ रमेश कुमार, नगर परिषद अध्यक्ष स्वर्णा वालिया व अन्य मौजूद रहे।