Bollywood News in Hindi Entertainment

मिलिये 5 सबसे मशहूर फिल्म डायरेक्टर की खुबसूरत पत्नियों से, नंबर 5 की वाइफ है फैमस अभिनेत्री!

दोस्तों, बॉलीवुड फिल्म जगत में कई अभिनेताओ और अभिनेत्रियो ने शादी कर ली है और अपनी लाइफ ख़ुशी ख़ुशी जी रहे है, कई बार अभिनेताओ की पत्नियों के बारे में खबरे आती रहती है और आपने फिल्म स्टार्स की गर्लफ़्रेंड्स या उनकी पत्नियों को तो कई बार टीवी या फिर सोशल मीडिया पर देखा होगा। पर आज मैं आपको मिलवाता हूँ, बॉलीवुड के 5 सबसे मशहूर फिल्म डायरेक्टर की पत्नियों से। आईये जानते है उन सितारों के बारे में!

 माया रोहित शेट्टी 

बॉलीवुड की एक्शन फिल्म के लिए फैमस फिल्म निर्माता रोहित शेट्टी को बॉलीवुड में ब्लॉकबस्टर डायरेक्टर के तौर पर जाना जाता है। हाल हीं में रिलीज हुई उनकी फिल्म, सिंबा ने बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्डतोड़ कमाई की है। रोहित की पत्नी माया शेट्टी सोशल मीडिया से दूर हीं रहती है। वह पेशे से बैंकर हैं और बहुत खूबसूरत भी हैं। माया और रोहित शेट्टी के इकलौते बेटे का नाम ईशान शेट्टी है।

मिनी माथुर

बजरंगी भाईजान और एक था टाईगर जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में दे चुके फिल्म निर्देशक कबीर खान बॉलीवुड के जामे माने फिल्म निर्माता हैं। कबीर की पत्नी मिनी माथुर, टीवी एक्ट्रेस और होस्ट रह चुकी हैं। शादी के बाद उन्होने एक्टिंग करना बंद कर दिया। कबीर और मिनी के बच्चों का नाम विवान और सान्या खान है।

मंजीत हिरानी

बॉलीवुड के फैमस फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी ने की बड़ी बड़ी और हिट बनाई हैं, इनकी अब तक एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई है। पिछले साल हीं उन्होने सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म संजू दी है। राजकुमार जी की पत्नी मंजीत हिरानी, और वे  एयर इंडिया की पूर्व पायलट रह चुकी हैं। राजकुमार और मंजीत के इकलौते बेटे का नाम वीर हिरानी है।

 सुनीता गोवारिकर 

बॉलीवुड के जाने माने फिल्म निर्माता आशुतोष गोवारिकर बॉलीवुड को, लगान और जोधा अकबर जैसी सुपरहिट फिल्में दे चुके हैं। आशुतोष जी की वाइफ़ सुनीता गोवारिकर पेशे से फिल्म निर्माता हैं। आशुतोष और सुनीता के बेटों का नाम कोणार्क और विश्वाङ्ग गोवारिकर है। उनकी आने वाली फिल्म पानीपत इसी साल बॉक्स ऑफिस पर दस्तक देगी।

 रानी मुखर्जी

बॉलीवुड के सबसे बड़े फिल्म निर्माता यशराज प्रोडक्शन के मालिक आदित्य चोपड़ा दिलवाले दुल्हनियाँ ले जाएंगे, मोहब्बतें और रब ने बना दी जोड़ी जैसी सुपरहिट फिल्में डायरैक्ट कर चुके हैं। वे अपनी पहली पत्नी पायल खन्ना से साल 2009 में अलग हो चुके हैं। आदित्य चोपड़ा की दूसरी पत्नी रानी मुखर्जी बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री हैं। आदित्य और रानी की बेटी का नाम आदिरा चोपड़ा है

Related posts

Haddi first look: पहली नजर में पहचानना है मुश्किल, क्‍या आप जान पाए कौन है ये ‘खूबसूरत हीरो…?’

digitalhimachal

Bollywood की इन 10 हीरोइनों की बहनें भी हैं बेहद पॉपुलर

digitalhimachal

FIFA World Cup 2022 में फिल्म ‘पठान’ को प्रमोट करेंगे Shahrukh Khan, शेयर किया वीडियो

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy