Nagrota Bagwan Poltics

राजीव भवन में हुआ बवाल दुर्भाग्यपूर्ण, कसूरवार पार्टी से हो बाहर : जीएस बाली

कांग्रेस के बवाल में बीजेपी के हमले पर पूर्व मंत्री जीएस बाली का पलटवार …. कहा, जिनके खुद के घर शीशे के हों वो दूसरे के घर पर पत्थर न फेंके ।

7 जनवरी को शिमला कांग्रेस भवन में हुये बवाल को पूर्व मंत्री औऱ वरिष्ठ कांग्रेस नेता जीएस बाली ने दुर्भाग्यपूर्ण बताया  है । जीएस बाली ने कहा कि कांग्रेस पार्टी अहिंसा पर विश्वास करती है । जो लोग हिंसा में यकीन रखते हैं, उनके लिये पार्टी में कोई जगह नहीं होनी चाहिए ।

पूर्व मंत्री ने कहा कि पूर्व अध्यक्ष सुखविंद्र सिंह सुक्खू ने पार्टी के लिये कई अच्छे काम किये । अच्छा होता कि 17 जनवरी के दिन कार्यक्रम में पूर्व अध्यक्ष के किये हुये कामों की तारीफ होती औऱ नये अध्यक्ष की ताजपोशी होती । लेकिन ऐसा हुआ नहीं । कार्यक्रम में जो हंगामा हुआ उससे पार्टी की छवि खराब हुई । उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि ये भी देखना जरुरी है कि शिमला में जो कार्यक्रम होते है, हंगामा वहीं क्यों होता है ?

वहीं, कांग्रेस की कलह पर बीजेपी जिस तरीके से हमलावर है, उस पर पलटवार करते हुये जीएस बाली ने कहा कि जिनके खुद के घर शीशे के होते हैं वो दूसरों के घरों पर पत्थर नहीं फेंकते । पूर्व मंत्री ने कहा कि बीजेपी अपने दिनों को न भूलें ।

Source

Related posts

LIVE: जींद में BJP ने मारी बाजी, नहीं चला सुरजेवाला का जादू, रामगढ़ कांग्रेस के खाते में

digitalhimachal

प्रदेश कांग्रेस की तीन सीटों पर उम्मीदवार फाइनल, हमीरपुर में फंसा पेंच

digitalhimachal

वीरभद्र-सुक्खू समर्थक भिड़े, PCC चीफ राठौर बोले- होगी सख़्त कार्रवाई

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy