Bollywood News in Hindi Entertainment Trending

विराट कोहली ने बच्चा पैदा करने से पहले अनुष्का के सामने रखी ऐसी शर्त जिसे सुन अनुष्का हुई गुस्से से लाल।

आप सभी अवगत ही होगें कि विराट कोहली और अनुष्का शर्मा शादी के पश्‍चात एक दूसरे के और करीब आ गए हैं, हालांकि दोनों ही कभी खुले तौर पर निजी जिंदगी के बारे में बात नहीं करते हैं, यहां तक कि इस कपल ने अपनी शादी की भनक भी किसी को नहीं लगने दी थी, पर हाल ही में विराट ने एक साक्षात्‍कार में अनुष्का के संबंध में खुलकर बात की, यही नहीं अपने बच्चे को लेकर भी अभी से प्लानिंग बता दी, साथ अनुष्‍का के सामने एक अजीब शर्त भी रख दी जिसे सुन सभी हैरानी में पड़ गयें।

आपकों बता दें कि विराट ने बताया कि पिछले कुछ वर्षो में मैंने अनुष्का के साथ बहुत सारी चीजों को बदलाव महसूस किया|

जो मैंने पहले कभी नहीं किया था,वो बहुत ही धार्मिक हैं और मुझमें काफी पॉजिटिव बदलाव लाए हैं, ’फिर विराट कहते हैं,‘मुझे पता है ये हमेशा ऐसा नहीं रहेगा, एक दिन ये भी खत्म होगा,मेरी भी अपनी जिंदगी है,अपना परिवार है,

मेरे अपने बच्चे होंगे,उन्हें मेरे साथ समय बिताने का हक होगा|

पर इससे पहले एक बात मैं जरूर साफ करना चाहूंगा,कि”मैं चाहता हूं कि अपने करियर से जुड़ी बातें घर पर ना हों,मैं चाहता हूं कि मेरी ट्रॉफियां,मेरे अचीवमेंट्स कुछ भी मेरे घर पर ना रहें

मैं चाहता हूं कि जब मेरे बच्चे बड़े हो रहे हों तो उन्हें सेलिब्रिटी के घर का एहसास ना हो और ये फैसला मैंने और अनुष्का ने साथ में लिया है।

पर इससे पहले एक बात मैं जरूर साफ करना चाहूंगा,कि”मैं चाहता हूं कि अपने करियर से जुड़ी बातें घर पर ना हों,मैं चाहता हूं कि मेरी ट्रॉफियां,मेरे अचीवमेंट्स कुछ भी मेरे घर पर ना रहें

आपकी जानकारी के लिये बता दें कि विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा के संबंध में कहा कि अनुष्का के जीवन में आने के पश्‍चात उनके जीवन में कई बदलाव आए हैं।

ऐसे में वह बच्चा पैदा करने को लेकर भी अलग विचार के हैं।

उन्होंने कहा कि उनके बच्चे के ऊपर वह ऐसा असर नहीं देखना चाहते कि वह किसी सेलिब्रिटी के घर में बड़ा हो रहा है।वह अपने बच्चे को एक सीधे साधे बच्चे के रूप में ही पालना चाहते हैं।उन्होंने कहा कि यह फैसला,उन्होंने अनुष्का के साथ मिलकर ही लिया है

Related posts

बच्चों को हिदी-अंग्रेजी सिखाएगा गूगल का ‘बोलो’ APP

digitalhimachal

राज्यसभा में आरक्षण संबंधित संविधान संशोधन विधेयक पेश, विपक्ष ने किया विरोध

digitalhimachal

युजवेंद्र चहल की गर्लफ्रेंड दिखती है बेहद खूबसूरत, देखें 5 आकर्षक तस्वीरें

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy