Bollywood News in Hindi Entertainment

हिंदी में आ रही साउथ की 5 धमाकेदार फिल्में, नंबर 1 का है सबको इंतजार

एंटरटेनमेंट की खबरों के लिए हमे फॉलो करे, दोस्तों आज के आर्टिकल में हम आपको हिंदी में आ रही साउथ की 5 धमाकेदार फिल्मों के बारे में बताएंगे|

5. मनम – विक्रम कुमार के डायरेक्शन में बनी अक्किनेनी नागेश्वर राव, अक्किनेनी नागार्जुन, नागा चैतन्य, श्रिया सरन और सामन्था स्टारर 2014 की तेलुगु फैमिली ड्रामा फिल्म ‘मनम’ इस 18 जनवरी को रात 9 बजे ज़ी सिनेमा पर हिंदी में रिलीज़ हो रही है|

4. बी हैप्पी बिंदास – कन्नड़ एक्शन रोमांटिक फिल्म ‘बिंदास’ को हिंदी में ‘बी हैप्पी बिंदास’ के नाम से रिलीज़ किया जायेगा| कन्नड़ सुपरस्टार पुनीत राजकुमार और हंसिका मोटवाने स्टारर यह फिल्म 18 जनवरी को शाम 7 बजे रिश्ते सिनेप्लेक्स पर रिलीज़ किया जा रहा है|

3. वुननधि ओकाते जिंदगी – राम पोथीनेनी, अनुपमा परमेवश्वरन, लावण्या त्रिपाठी और श्री विष्णु स्टारर फिल्म ‘वुननधि ओकाते जिंदगी’ इस 1 फरवरी को सोनी मैक्स पर आ रही है|

2. गूडचारी – शशि किरण टिक्का के डायरेक्शन में बनी अदिवि सेष, सोभिता धूलिपाला, मधु शालिनी, प्रकाश राज और जगपति बाबू जैसे बड़े सितारों से सजी 2018 तेलुगु स्पाई एक्शन थ्रिलर ‘गूडचारी’ को हिंदी में ‘इंटेलीजेंट खिलाड़ी’ के नाम से इस 18 जनवरी को थिएटर में रिलीज़ हो रही है|

1. सैमी 2 – साल 2018 में आई हरी के डायरेक्शन में बनी विक्रम, कीर्ति सुरेश, ऐश्वर्या राजेश और बॉबी सिम्हा स्टारर तमिल एक्शन ड्रामा फिल्म ‘सैमी 2’ इस फरवरी टेलीविज़न सोनी मैक्स पर रिलीज़ किया जा रहा है| उसके बाद इसे यूट्यूब चैनल गोल्डमाइन पर रिलीज़ किया जायेगा|

पोस्ट अच्छी लगे तो लाइक, शेयर और कमेंट जरूर करे

Related posts

सारा का सपना हुआ सच, अब इस डायरेक्‍टर की फिल्‍म में कार्तिक संग रोमांस करती आएंगी नजर

digitalhimachal

अपने ही सीरियल के इस एक्टर से शादी करने जा रही है गोपी बहू

digitalhimachal

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी की पत्नी साक्षी

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy