Bilaspur News in Hindi Chamba news in Hindi Hamirpur News in Hindi Himachal Kangra News in Hindi Mandi News in Hindi Shimla News in Hindi Sirmaur news in hindi Solan News in Hindi Travel Una News in Hindi

हिमाचल में 500 टैक्सी परमिट जारी, हर जिले मिले 30 से 50 परमिट

सरकार ने हिमाचल में 500 टैक्सी परमिट जारी किए हैं। परिवहन विभाग की एसटीए की बैठक में  परमिट जारी करने का फैसला लिया गया। हर जिले को 30 से 50 परमिट दिए गए। सरकार के इस फैसले से हिमाचल के बेरोजगार युवा टैक्सी चलाकर अपना रोजगार कमा सकेंगे। राजधानी शिमला को छोड़कर तीन बस रूट परमिट भी जारी किए गए हैं।

हिमाचल में बीते साल से परमिट बंद थे। इसका कारण एसटीए की बैठक न होना था। परिवहन विभाग के पास बिलासपुर, चंबा, कांगड़ा, कुल्लू, हमीरपुर, सिरमौर, शिमला, सोलन और ऊना आरटीओ दफ्तर से परमिट को लेकर फाइलें आई थीं। एक साथ सभी परमिट को मंजूरी दी गई।

विभाग का मानना है कि कुछ रूट हिमाचल में ही टैक्सी चलाने को दिए गए हैं, जबकि कई रूट आल इंडिया परमिट के भी हैं। जयराम सरकार समय-समय पर बेरोजगारों को रोजगार देने की बात करती रही है। परमिट में भी बेरोजगार युवाओं को प्राथमिकता दी जा रही है। परिवहन विभाग के निदेशक कैप्टन जेएम पठानिया ने बताया कि विभाग के पास जो परमिट के लिए फाइल आई थी, उसे स्वीकृत किया गया है। सैकड़ों युवा अपना कारोबार कर सकेंगे।

तीन दिन फील्ड में रहेंगे आरटीओ
परिवहन विभाग ने वाहन मालिकों के खिलाफ सख्ती कर दी है। अगर हिमाचल में कोई वाहन मालिक टैक्सी नंबर लिए बगैर सवारियां उठाता है तो मालिक के साथ-साथ आरटीओ के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। विभाग ने सभी आरटीओ को निर्देश दिए हैं कि वे सप्ताह में तीन दिन फील्ड में तैनात रहकर गाड़ियों की जांच करें। परिवहन विभाग निदेशालय से यह ऑर्डर जारी हुए हैं।

Related posts

पाकिस्तान भारत में फिर बड़ी तबाही मचाने की रच रहा साजिश

digitalhimachal

हिमाचल के मंत्रियों की घोषणा 2 दिन में:विक्रमादित्य, चंद्रकुमार समेत 7 नाम फाइनल; शिमला-कांगड़ा जिले से मंत्री बनाने पर पेंच

digitalhimachal

ELECTION 2019 EFFECT: नयी नियुक्तियों पर लगी रोक , नहीं आएगा कोई भी रिजल्ट

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy