Health Himachal

विधानसभा- स्वाइन फ्लू से 16 की मौत, 113 मामले पॉजिटिव: परमार

स्वास्थ्य मंत्री विपिन सिंह परमार ने कहा कि स्वाइन फ्लू से डरे नहीं सतर्क रहें। प्रश्नकाल के बाद स्वास्थ्य मंत्री विपिन परमार ने प्रदेश में बढ़ते स्वाइन फ़्लू पर जनवरी से फरवरी 2019 तक के आंकड़ों पर वक्तव्य दिया। उन्होंने बताया कि 2009 में स्वाइन फ़्लू पहली बार फैला था। स्वाइन फ़्लू के लक्षण भी सर्दी की तरह होते है। हिमाचल में शक के आधार पर 329 लोगों की अभी तक जांच की गई। हिमाचल में 113 मामले सामने आए है। आईजीएमसी में 21 मामले व टांडा में 13 मरीज सामने आए है। 16 लोगों की मौत स्वाइन फ्लू से अभी तक हुई है। 300 से ज़्यादा लोग ठीक हो चुके है।



विपिन परमार ने कहा कि स्वाइन फ्लू सर्दियों के मौसम में फैलता है। इसकी दवाई टेमी फ़्लू प्रदेश के सभी अस्पतालों में मौजूद है। 2015 में सीने फ्लू से 27 की मौत हुई, 2016 में 5, 2017 में 15 लोगों की मौत हुई जबकि 2018 में दो की मौत हुई थी। जबकि इस साल ये आंकड़ा 16 पहुंच गया है। स्वाइन फ्लू की जांच शिमला, टांडा व कसौली में हो रही है। सरकार इसको लेकर पूरी तरह सतर्क है।

Related posts

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) Recruitment 2019

digitalhimachal

Top 3 Best Institutes for (Web Designing Courses) in Dharmshala

digitalhimachal

पालमपुर पुलिस ने चोर गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy