हिमाचल, पंजाब और हरियाणा की कंपनियां करेंगी शिरकत, हिमाचल दस्तक करवा रहा आयोजन
3 DayS Agricultural and Trade Fair in Solan From Today
सोलन : हिमाचल दस्तक द्वारा सोलन के ठोडो मैदान में कृषि एवं व्यापार मेले का आयोजन किया जा रहा है। 8 से 10 फरवरी तक आयोजित होने वाले इस तीन दिवसीय मेले में हिमाचल, पंजाब व हरियाणा की कंपनियां व सरकारी विभाग शिरकत करेंगे।
इसका शुभारंभ सुबह 10 बजे डैमो कार रैली से किया जाएगा। इस रैली में निजी व सरकारी संस्थाएं तथा आटोमोबाइल कंपनियां भाग लेंगी। रैली ठोडो मैदान से शुरू होगी तथा माल रोड से होते हुए पुराना बस स्टैंड, चंबाघाट, बाइपास, सपरून व पुराने डीसी चौक से ठोडो मैदान में वापस पहुंचेगी। पहले दिन प्रदेश मार्केटिंग एवं विपणन बोर्ड के अध्यक्ष बलदेव भंडारी व एसबीआई शिमला जोन के डीजीएम अनुज भटनागर बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे। 8 फरवरी को किसानों के लिए कार्यशाला का भी आयोजन किया जाएगा जिसमें नौणी विवि तथा बागवानी विभाग के वैज्ञानिक किसानों को आधुनिक खेती की जानकारी देंगे। मेले के दूसरे दिन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
सोलन व आसपास के क्षेत्रों की एक दर्जन निजी कंपनियां प्रदेश के बेरोजगार युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान करेंगी। इसके अलावा कृषि एवं व्यापार मेले के अंतिम दिन मुफ्त स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन भी किया जाएगा। एमएमयू मेडिकल कॉलेज व रोटरी क्लब सोलन सिटी के सौजन्य से लगाए जा रहे इस स्वास्थ्य जांच शिविर में मरीजों को मुफ्त दवाइयां व टेस्ट की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। इस दौरान कृषि मंत्री डॉ. रामलाल मार्कंडेय बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे।
इस अवसर पर कृषि मंत्री प्रदेश के तीस प्रगतिशील किसानों व बागवानों को भी सम्मानित करेंगे। सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें प्रदेश के प्रसिद्ध नाटी किंग कुलदीप शर्मा लोगों का मनोरंजन करेंगे। इस दौरान अनुषा जोशी, कार्तिक शर्मा भी अपनी प्रस्तुती देंगे। इसके आलावा राष्ट्रीय स्तर पर सोलन का नाम रोशन कर चुके कलाकार टविंकल शर्मा, रिया व श्रेया जग्गी, सिया सिंह व शिवांश कंवर द्वारा भी डांस पेश किया जा रहा है।