उदयपुर। राजस्थान की उदयपुर जिले की प्रतापनगर थाना पुलिस ने गुरुवार को विदेशी नागरिकों के साथ करोड़ों रुपए की ठगी करने वाले गिरोह के 9 लोगों को गिरफ्तार किया है। ये हाइटेक तरीके से अमेरिकियों से ठगी कर रहे थे। अमेरिकियों को लोन दिलाने का झांसा देकर प्रोसेसिंह फीस व फाइल चार्ज के नाम पर पैसे ठगते थे। हैरानी की बात ये है कि ये सभी आरोपी 9वीं-10वीं पास हैं लेकिन फिर भी फर्राटेदार अमेरिकी अंग्रेजी बोलते हैं।
उदयपुर एसपी कैलाश चन्द्र बिश्नोई के मुताबिक पुलिस को सूचना मिली की प्रतापनगर इलाके के एक मकान में फर्जी कॉल सेंटर का संचालन किया जा रहा है। प्रतापनगर एसएचओ हनवंत सिंह और एसटीएफ की टीम ने फर्जी कॉल सेंटर पर छापा मारा तो अलग-अलग कैबिन में कुछ लोग कम्प्यूटर पर काम करते हुए मिले। पुलिस ने सभी से पूछताछ कि इस अंतरराष्ट्रीय ठग गिरोह का खुलासा हो गया।