चंबा. चंबा-पठानकोट नेशनल हाईवे पर रविवार दोपहर बाद सरू नामक स्थान पर महाराष्ट्र नंबर की एक कार के अनियंत्रित होकर खाई में जा गिरी. इसके साथ ही तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. मरने वालों में एक महिला और दो पुरुष शामिल हैं. मृतक जम्मू के कठुआ के रहने वाले थे. इनकी पहचान राकेश, विकास और कमलेश कुमारी के तौर पर हुई है.
पुलिस ने बताया कि हादस इतना भंयकर था कि कार के परखच्चे उड़ गए. दुर्घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची. वहीं स्थानीय लोगों के सहयोग से शवों को खाई से निकाला. तीनों शवों का पोस्टमार्टम मेडिकल कॉलेज चंबा में करवाया गया है. पुलिस ने दुर्घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है. घटना स्थल राजधानी शिमला से करीब 400 किलोमीटर की दूरी पर है.