बता दें, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले में देश के अलग-अलग हिस्सों के कई जवान शहीद हो गए हैं। इसे लेकर पूरे देश में सदमे और गुस्से का माहौल है
ऑल इंडिया सिने वर्कर्स एसोसिएशन (AICWA) ने फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे पाकिस्तानी ऐक्टर्स और आर्टिस्ट्स को पूरी तरह से बैन करने की घोषणा की है। AICWA के जनरल सेक्रेटरी रौनक सुरेश जैन की ओर से जारी नोटिस में कहा गया है, ‘एसोसिएशन, जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हमारे जवानों पर हुए हमले की कड़ी निंदा करता है। ऐसे आतंक के खिलाफ एसोसिएशन राष्ट्र के साथ है।’
नोटिस में आगे कहा गया, ‘हम आधिकारिक रूप पाकिस्तानी कलाकारों को बैन करने की घोषणा करते हैं। फिर भी अगर कोई ऑर्गनाइजेशन पाक कलाकारों के साथ काम करने पर जोर देता है तो उसे एसोसिएशन द्वारा बैन कर दिया जाएगा। साथ ही उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। देश सबसे पहले आता है, हम देश के साथ खड़े हैं।’