बॉलीवुड सुपरस्टार अक्षय कुमार जहां साल में सबसे ज्यादा फिल्में करने वाले एक्टर हैं। वहीं इसके साथ ही अक्षय कुमार फिल्म इंड्स्ट्री में हर जॉनर की फिल्म करने वाले एक्टर भी हैं। दरअसल, खिलाड़ी कुमार जल्द ही एक हॉरर कॉमेडी फिल्म करने वाले हैं, जिसकी शूटिंग जल्द ही शुरू होगी। आपको बता दें 2007 में रिलीज हुई कि ‘भूल भूलैया’ बाद अक्षय कुमार लगभग 12 साल बाद अक्षय इस जॉनर की फिल्म में नजर आएंगे।
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक अक्षय ने तमिल फिल्म ‘कंचना’ की रीमेक फिल्म को साइन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक इस फिल्म की टीम पिछले 6 महीने से स्क्रिप्ट पर काम कर रही है। वहीं फिल्म से जुड़े सूत्रों का कहना है कि इस फिल्म की शूटिंग अक्षय कुमार इस साल अप्रैल महीने के आखिरी में शुरु भी कर देंगे। जिसकी शूटिंग को 60 से 70 दिनों में पूरा कर लिया जाएगा। इस फिल्म को अगले साल 2020 में रिलीज किया जाएगा। हालांकि खिलाड़ी कुमार की इस फिल्म को लेकर अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है।
अक्षय कुमार के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास वर्तमान में ‘हाउसफुल 4’, ‘सूर्यवंशी’, ‘गुड न्यूज’, ‘मिशन मंगल’ और ‘केसरी’ जैसी धमाकेदार फिल्मे हैं। बता दें कि अक्षय की फिल्म ‘केसरी’ जल्द ही 21 मार्च 2019 को रिलीज होगी। अक्षय कुमार की यह फिल्म ‘केसरी’ उन 21 सिख पर आधारित है, जिन्होंने 12 सिंतबर 1897 में अपनी वीरता और जाबांजी से 10,000 अफगानियों से लड़ाई कर सारागढ़ी को बचाया था।