PUBG Mobile जल्द ही यूजर्स के लिए Prime और Prime Plus सब्सक्रिप्शन पेश कर सकता है। फिलहाल PUBG Mobile कुछ देशों में प्रतिबंधित है। लेकिन जल्द ही इसे ग्लोबली सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध करा दिया जाएगा। इस बात की जानकारी लोकप्रिय YouTubers Mr.Ghost Gaming और Allthenewsisgoodnews ने दी गई है। इन लोगों ने दावा किया है कि नया सब्सक्रिप्शन मॉडल KRJP सर्वर पर उपलब्ध करा दिया गया है। हालांकि, इन्हें भारत में कब लागू किया जाएगा इसकी जानकारी फिलहाल नहीं दी गई है।
जानें क्या होगी सब्सक्रिप्शन की कीमत:
खबरों के मुताबिक, Prime सब्सक्रिप्शन का चार्ज 0.99 डॉलर यानी करीब 71 रुपये होगा। वहीं, Prime Plus सब्सक्रिप्शन का चार्ज 9.99 डॉलर यानी करीब 713 रुपये होगा। हालांकि, Prime Plus सब्सक्रिप्शन का इंट्रोडक्टरी प्राइस 4.99 डॉलर यानी करीब 356 रुपये होगी। Prime सब्सक्रिप्शन में यूजर्स को 150 UC समेत डेली रिवॉर्ड्स दिए जाएंगे। वहीं, Prime Plus सब्सक्रिप्शन में 300 UC समेत एक महीने तक 20 UC प्रतिदिन (एक महीने में 600 UC) दिए जाएंगे। यानी एक महीने में 300+600 900 UC दिए जाएंगे।
इसके अलावा कुछ अन्य फीचर्स भी जल्द PUBG Mobile में पेश किए जा सकते हैं।
Zombie मोड: PUBG मोबाइल में इस मोड में प्लेयर्स अलग-अलग गेमप्ले मोड्स में 98 अलग Zombies से लड़ पाएंगे। वहीं, क्लासिक मोड में अब तक प्लेयर्स या तो अकेले लड़ते थे या अपनी स्क्वाड के साथ लड़ते थे। हालांकि, हो सकता है की इस मोड को सिर्फ Erangel मैप के छोटे वर्जन पर ही खेला जा सके।
Apocalypse थीम: PUBG season 5 में एक नई थीम आने की उम्मीद है। इसके सीजन 4 में यूजर्स को Vikendi स्नो मैप अपडेट के साथ वाइट विंटर थीम देखने को मिली थी। रिपोर्ट के अनुसार, सीजन 5 में Zombie मोड में Apocalypse थीम मिल सकती है। कई कपडे और फ्रिल्स हैं जिससे नए सीजन में फायर पैटर्न के आने का अंदेशा लगाया जा सकता है।