Bollywood News in Hindi

Avatar 2 Advance Booking: रिलीज से पहले Avatar 2 ने मचाया धमाल, बिना पर्दे पर आए बेच दिए 2 लाख से ज्यादा टिकट

Avatar 2 Advance Booking: एनिमेशन फिल्म अवतार 2 ने अपने रिलीज से पहले ही करोड़ों कमा लिए हैं। फिल्म कल शुक्रवार 16 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

Avatar 2 Advance Booking: हॉलीवुड फिल्म का क्रेज भी लोगों में खूब देखने को मिलता है। जेम्स केमरून की फिल्म अवतार साल 2009 में रिलीज हुई थी। हिंदी सिनेमा दर्शकों ने भी फिल्म Avatar को खूब पसंद किया था। वहीं अब इसके दूसरे भाग अवतार: द वे ऑफ वॉटर का भी दर्शकों को लंबे समय से इंतजार था। अब ये फिल्म कल 16 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं लोगों ने फिल्म की एडवांस बुकिंग भी शुरू कर दी है।

अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The way of water)  सिनेमाघरों में धमाल मचाने के लिए तैयार है। इसमें पहले रिलीज अवतार की आगे की कहानी को दिखाया जाएगा। वहीं फिल्म अवतार 2 ने रिलीज होने के पहले ही बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया है। रिपोर्ट के मुताबिक, रिलीज के दस पहले से ही इसकी एडवांस बुंकिंग शुरू हो गई थी। Pinkvilla की एक रिपोर्ट के मुताबिक 3 नेशनल चेंस PVR, Inox और Cinepolis ने फिल्म के आज शाम 3 बजे तक 2 लाख 75 हजार एडवांस टिकट बेच दिए हैं। रिपोर्ट के मुताबिक यह आंकड़ा बढ़के 3.50 लाख तक जा सकता है।

अवतार: द वे ऑफ वॉटर  को भारतीय दर्शक ने खूब प्यार दिया है। सोशल मीडिया पर भी ये फिल्म दर्शकों के बीच छाई हुई है। वहीं 13 साल पहले रिलीज अवतार 2 तकरीबन 237 मिलियन डॉलर में बनकर तैयार हुई थी। वहीं अब ये देखना काफी दिलचस्प होगा कि 350 मिलियन डॉलर में बनी अवतार 2 कितने की कमाई कर पाती है।

हॉलीवुड की कई फिल्में स्पाइडर मैन और थॉर: लव एंड थंडर लोगों के बीच काफी पॉपुलर है। दर्शकों को इस फिल्म अवतार: द वे ऑफ वॉटर (Avatar: The way of water)  को देखने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।

Related posts

विराट कोहली और अनुष्का शर्मा की नवीनतम सेल्फी इंटरनेट पर आग लगा रही है

digitalhimachal

Surgical Strike 2.0 के लिए जहां से उड़े थे मिराज, उसकी सुरक्षा में हमेशा तैनात रहती हैं मिसाइलें

digitalhimachal

विराट कोहली ने बच्चा पैदा करने से पहले अनुष्का के सामने रखी ऐसी शर्त जिसे सुन अनुष्का हुई गुस्से से लाल।

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy