लोकसभा में सपा नेता मुलायम सिंह यादव के पीएम नरेंद्र मोदी पर दिए बयान के बाद राजनीतिक गलियारे में हलचल तेज हो गई है। यूपी सरकार में कैबिनेट मंत्री रह चुके सपा नेता आजम खान ने कहा है कि ये बयान मुलायम जी का नहीं हो सकता है। उन्होंने कहा कि ये सुनकर मुझे बहुत दुःख हुआ है। साथ ही उन्होंने कहा कि नेता जी से बयान दिलवाया गया है। बता दें कि बुधवार को लोकसभा में बोलते हुए मुलायम ने कहा था कि मेरी कामना है कि मोदी फिर से पीएम बनें।
दरअसल, 16वीं लोकसभा के आखिरी दिन सदन में बोलते हुए मुलायम सिंह यादव ने कहा था कि आपने (पीएम मोदी) सबको साथ लेकर चलने का काम किया है, जिसके लिए मैं आपको बधाई और धन्यवाद देता हूं। मैं चाहता हूं कि प्रधानमंत्री जी (मोदी) आप फिर से पीएम बनें। इसके बाद राजनीतिक माहौल गरमा गया और सियासी बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया। इस क्रम में सपा नेता आजम खान ने भी मुलायम के बयान पर टिप्पणी की। उन्होंने कहा, ‘बहुत दुख हुआ यह सुनकर। यह बयान उनके मुंह में डाला गया है। यह बयान मुलायम जी का नहीं है, यह बयान नेताजी से दिलवाया गया है।’
बता दें कि इसके पहले रविदास मल्होत्रा ने भी मुलायम के बयान पर बोलते हुए कहा कि मुझे नहीं मालूम कि नेता जी ने ये बातें किस संदर्भ में कहीं, पर हम केंद्र में दूसरी सरकार चाहते हैं। पीएम खुद भी अपनी सीट हार जाएंगे। इसके अलावा मुलायम के बयान पर राज्यसभा सांसद अमर सिंह ने भी तंज कसा है। उन्होंने कहा कि मुलायम का बयान सिर्फ भ्रम पैदा करने के लिए है।