राजनीतिक हलकों में पिछले एक माह से चल रहा चर्चाओं का दौर
भाजपा के पूर्व राज्य अध्यक्ष एवं पूर्व सांसद सुरेश चंदेल को कांग्रेस हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से आने वाले लोकसभा चुनाव से अपना उम्मीदवार बनाकर राजनीति के दंगल को रोचक बना सकती है। राजनीतिक हलकों में पिछले लगभग एक माह से इस तरह की अटकलें सुनने को मिल रही हैं। पिछले दिनों कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप राठौर ने भी अपने बिलासपुर दौरे के दौरान मीडिया से बात करते हुए ईशारा किया था कि जरूरी नहीं है कि जिन्होंने लोकसभा चुनाव लडऩे बारे टिकट के लिए आवेदन किया है। उन्हें ही उम्मीदवार बनाया जाए।
राठौर ने कहा था कि हाईकमान से भी टिकट का बंटवारा हो सकता है। जिसने आवेदन नहीं किया, उसे भी पार्टी उम्मीदवार बना सकती है। राजनीति हलकों की चर्चा के अनुसार सुरेश चंदेल के कांग्रेस के पूर्व केंद्रीय आनंद शर्मा से भी अच्छे संबंध है। शर्मा चाहते हैं कि चंदेल को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से चुनाव लड़ाकर भाजपा के खेमे में हलचल पैदा की जाए। जिस तरह भाजपा कांग्रेस के नेताओं को तोड़कर अपने में मिला रही है। उसी तरह का जवाब कांगे्रस भी भाजपा को देने की फिराक में है।
चंदेल को हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से मजबूत उम्मीदवार समझा जा रहा है। उनके सभी से अच्छे संबंध बताए जाते हैं। उनके मिलनसार स्वभाव भी हर जगह चर्चा में रहता है। गौरतलब है कि पूर्व सांसद चंदेल को भाजपा ने राजनीतिक रूप से हाशिए पर धकेल रखा है। उन्हें न तो संगठन में तरजीह दी गई है और न जय राम ठाकुर सरकार ने उन्हें किसी निगम अथवा बोर्ड में एडजस्ट किया है। हालांकि इस बारे चर्चा का बाजार हमेशा गर्म रहा।
अब तो चंदेल समर्थकों को भी आपसी बातचीत में कहते सुना जाता है कि यदि पूर्व सांसद कांग्र्रेस के टिकट पर चुनाव लड़ते हैं तो उनकी जीत निश्चित होगी। याद रहे चंदेल को पिछले काफी समय से भाजपा ने उपेक्षित कर रखा है। उपेक्षा का दंश झेलते हुए कोई अचरज नहीं होगा। यदि वे कांग्रेस का दामन थामकर स्वयं को राजनीतिक रूप से जिंदा रखने का दांव खेल लें।