जम्मू बस स्टैंड पर जोरदार धमाका, 28 घायलः इलाके को सुरक्षा बलों के घेरा
जम्मू। माता वैष्णों देवी के रास्ते में आने वाले पहले पड़ाव जम्मू बस स्टैंड (Jammu Bus Stand) पर आज सुबह जोरदार धमाका (Blast) हुआ है। धमाके में 28 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से कई लोगों की हालत गंभीर है। सभी घायलों के इलाज जीएमसी में चल रहा है। धमाके के साथ ही वहां खड़ी बसों के शीशे टूट गए। पुलिस ने पूरे इलाके के घेर लिया है। मुख्य सचिव बीवीआर सुब्रमण्यम समेत अनेक वरिष्ठ अधिकारी मौके पर मौजूद हैं। पूछताछ के लिए कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि लगभग 11.30 बजे तेज धमाके की आवाज सुनाई दी और लोग भागते हुए नजर आए
आईजीपी जम्मू एमके सिन्हा ने कहा कि बस स्टैंड पर एक ग्रेनेड से विस्फोट हुआ, इस धमाके लगभग 2 8 लोग घायल हुए हैं, सभी को अस्पताल में में उपचार के लिए दाखिल करवाया गया है।