पुलवामा आतंकी हमले को लेकर दिये गये अपने एक बयान की वजह से नवजोत सिंह सिद्धू जहां निशाने पर थे। वहीं अब सिद्धू के बचाव करने में कपिल शर्मा ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं। जिसके चलते अब उनके फेमस ‘द कपिल शर्मा शो और सोनीटीवी को बायकॉट करने की मुहिम के बाद अब सोशल मीडिया पर कपिल शर्मा को बायकॉट करने की मांग उठ रही है। जिसके चलते सोशल मीडिया पर #बायकॉटकपिलशर्मा ट्रेंड कर रहा है।
आपको बता दें अपने एक हालिया इंटरव्यू में कपिल शर्मा ने सिद्धू को शो से निकाले जाने वाले मामले को लेकर कहा था कि मुझे लगता है कि किसी को बैन करना और सिद्धू को शो से हटाना हल नहीं है। हमें स्थायी हल को ओर देखना होगा। लेकिन कपिल के इस बयान पर अब बवाल मचना शुरू हो गया है और लोग उनके बहिष्कार की बातें करने लगे हैं। इतना ही नहीं चैनल को भी अनसब्सक्राइब करने की बात कर रहे हैं, जिस पर ‘द कपिल शर्मा शो’ प्रसारित किया जाता है।