Bollywood News in Hindi India

bollywood these 5 suspense thriller movies will shake your brain hard to blink when story reach on its peak

bollywood

हर समाज में फिल्मों की पेशगी का अंदाज जुदा होता है. लेकिन ये कमाल कहानियों का है जो दर्शकों को देशों की बॉउंड्रीज को लांघने पर मजबूर कर देती हैं. किसी भी कल्चर और कास्ट की कहानियां फिल्मों के जरिए लोगों के दिलों में उतर जाती हैं. लेकिन इनमें सबसे मजेदार फिल्में सस्पेंस थ्रिलर मानी जाती हैं. अगर आप भी सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों के शौकीन हैं तो लिस्ट देख लीजिए.

मुंबई. फिल्मों का सबसे दिलचस्प जॉर्नर सस्पेंस थ्रिलर माना जाता है. इस तरह की फिल्में बेहद एंगेजिंग और दिलचस्प होती हैं. सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की कहानियां लोगों को अलग दुनिया में ले जाती हैं और मन को एक खूंटे से बांधकर सरकने को मजबूर कर देती हैं. सस्पेंस थ्रिलर फिल्मों की कसावट उनकी कहानियों में चार चांद लगाती हैं. यही कारण है कि सस्पेंस थ्रिलर फिल्में एक ही बार में खत्म हो जाती हैं. अजय देवगन स्टारर फिल्म दृश्यम इसका सबसे बड़ा उदाहरण है. हम आपको बताते हैं ऐसी ही 5 सस्पेंस थ्रिलर फिल्में जिन्हें देखकर हर पल आपकी सांसे अटकती नजर आएंगी.

मेमोरीज ऑफ मर्डर (Memories of Murder): बीते साल नेटफ्लिक्स पर आई सीरीज ‘स्क्विड गेम’ पूरी दुनिया में पसंद की गई. इसके साथ ही कोरियन सिनेमा की तरफ भी लोगों का ध्यान गया. कोरियन डायरेक्टर बॉन्ग जून हो (Bong Joon Ho) की फिल्म मेमोरीज ऑफ मर्डर एक सीरियल किलर की कहानी है. अब तक इतिहास में बनी सीरियल किलर्स की कहानियों में ये फिल्म टॉप सूची में गिनी जाती है. साल 2023 में रिलीज हुई इस फिल्म की कहानी बिल्कुल सच्ची है. कोरिया के एक गांव में अचानक लड़कियों के गायब होने की खबर से सनसनी फैल जाती है. यहां एक कातिल रहता है जो गांव के गिने-चुने लोगों की बेटियों को उठाता है और उन्हें सेक्सुअली असॉल्ट करता है. इसके बाद अगले दिन सुबह लड़कियों की न्गन अवस्था में लाश मिलती है. इसकी कहानी बेहद सस्पेंस और थ्रिलर से भरी है. इसे देखने के बाद आपका दिमाग हिल जाएगा. इस फिल्म को आईएमडीबी पर 1 लाख 91 हजार लोगों ने 8.1 की रेटिंग भी दी है.

जुलिया आईज (julia eyes): स्पेनिश डायरेक्टर गुईलीम मोराल्स (Guillem Morales) की फिल्म जुलिया आईज साल 2010 में रिलीज हुई थी. सस्पेंस हॉरर यह फिल्म कापी पसंद की गई थी. इस फिल्म की कहानी 2 बहनों के बारे में है. जिनमें से एक बहन की रहस्मयी तरीके से मौत हो जाती है और उसका शव फांसी के फंदे से टंगा मिलता है. वहीं दूसरी बहन एक बीमारी से ग्रसित हो जाती है, जिसमें उसकी आंखों की रोशनी धीरे-धीरे जाने लगती है. दूसरी लड़की अपनी बहन की मौत का रहस्य खोजने में लग जाती है. फिल्म देखकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे.

विन्सीद (Vinci Da): भारतीय दिग्गज फिल्म मेकर श्रीजीत मुखर्जी की साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म विन्सीद ने भी वर्ल्ड वाइड लेवल पर खूब नाम कमाया. इस फिल्म को काफी पसंद किया गया. फिल्म की कहानी एक सस्पेंस थ्रिलर की है. जिसमें एक फिल्म का मेकअप आर्टिस्ट घमंडी स्वभाव के कारण काम नहीं करता. इसी दौरान उसकी मुलाकात एक व्यक्ति से होती है जो उससे मेकअप कराने के मुंह मांगे पैसे देता है. ये व्यक्ति एक सीरियल किलर जिसका असली चेहरा केवल मेकअप आर्टिस्ट जानता है. इस सस्पेंस थ्रिलर फिल्म की कहानी भी दिमाग हिला देती है.

द अदर्स (The Others): साल 2001 में स्पेनिश भाषा में रिलीज हुई फिल्म द अदर्स (The Others) के डायरेक्टर अलेक्जेंद्रो अमेनाबार को खूब सराहा गया. सस्पेंस हॉरर इस फिल्म की कहानी एक परिवार के इर्द गिर्द घूमती है जो हाल ही में एक नए घर में शिफ्ट हुए हैं. यहां आते ही परिवार के बच्चों को दूसरे बच्चे नजर आते हैं. जिन्हों वे भूत समझ लेते हैं. इसकी कहानी काफी कसी हुई है और आपको पलक झपकने से भी मजबूर करती है.

Related posts

जेल में ऐसी जिन्दगी जी रहे है राजपाल यादव, कैदियों के बीच करते है कॉमेडी

digitalhimachal

कभी प्रीति जिंटा ने अंडरवर्ल्ड को दी थी चुनौती, लिया था यह कड़ा फैसला

digitalhimachal

अरुणिमा सिन्हा पर बनेगी बायोपिक आलिया भट्ट निभाएंगी किरदार!

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy