गुलजारी लाल के परिजनों के मुताबिक उनके पास 25 हजार रुपये कैश भी था जो गायब है. परिजनों की मानें तो गुलजारी लाल शाम के वक्त बाहर निकला था. लेकिन उसके बाद नहीं लौटा. मृतक घायल हालत में मिला था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया.
सिटी ब्यूटीफुल का रंग इन दिनों उड़ा हुआ है. दरअसल, हमीरपुर से आए बुजुर्ग की हत्या ने पुलिस की नींद उड़ा कर रख दी है. मृतक PGI में अपने दामाद का इलाज करवाने आया था. लेकिन हमीरपुर के रिटायर्ड फॉरेस्ट गार्ड को तेजधार हथियार से वार कर मौत के घाट उतार दिया.
गुलजारी लाल के परिजनों के मुताबिक उनके पास 25 हजार रुपये कैश भी था जो गायब है. परिजनों की मानें तो गुलजारी लाल शाम के वक्त बाहर निकला था. लेकिन उसके बाद नहीं लौटा.
मृतक घायल हालत में मिला था, लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. वहीं पुलिस PGI की CCTV खंगाल रही है जिसमें दो अज्ञात नजर आ रहे हैं. पुलिस का दावा है कि वो जल्द ही सलाखों के पीछे होंगे. पीजीआई में मरीजों के रिश्तेदारों को टारगेट किया जा रहा है.