Technology News in Hindi

Christmas 2022 Gift Ideas: बच्चों को क्रिसमस पर देना है तोहफा? ये हैं बेस्ट आईडिया और सरप्राइज करने का तरीका

Christmas 2022 Gift Ideas: आज हम आपके लिए क्रिसमस गिफ्ट और सरप्राइज के कुछ आईडिया लेकर आए हैं जिससे आपके बच्चों के चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी।

Christmas 2022 Gift Ideas: 25 दिसंबर का इंतजार बच्चों को काफी रहता है, क्योंकि इस दिन क्रिसमस (Christmas Day 2022) मनाया जाता है। बच्चों को इस दिन के साथ ये भी इंतजार रहता है कि सिर पर लाल टॉपी और लाल सूट पहना एक दाढ़ी वाला शख्स जिन्हें सांता क्लॉज़ (Santa Claus) कहते हैं वो उन्हें गिफ्ट देकर जाएंगे।

ऐसे में अपने बच्चों की खुशी के लिए पैरेंट्स उन्हें सरप्राइज (Christmas surprise Gift Ideas) देते हुए तोहफा देना चाहते हैं, जिससे उनके बच्चों को लगे कि सांता क्लॉज़ खुद उनके मन पसंद तोहफे रखकर गए हैं। ये ही देखते हुए हम आपके लिए क्रिसमस गिफ्ट आईडिया (Christmas 2022 Gift Ideas) लेकर आए हैं। आइए जानते हैं कि कैसे आप अपने बच्चों को सरप्राइज करते हुए कौन-कौन से तोहफे दे सकते हैं।

ड्राइंग आइटम्स (Drawing Items) 

आपके बच्चा अगर आर्ट में रूचि रखता है तो उसे ड्राइंग आइटम्स तोहफे में दे सकते हैं। ये गिफ्ट आपके बच्चे को पसंद आ सकता है और वो इन आइटम्स से अपनी क्रिएटिविटी भी दिखा सकेंगा। आप ड्राइंग आइटम्स को ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से खरीद सकते हैं।

किंडल बुक (Kindle Book) 

आपका बच्चा पढ़ना ज्यादा पसंद करते हैं तो उसके लिए आप किंडल बुक ले सकते हैं। इस रीडिंग गैजेट में लगा PPI ग्लेयर-फ्री डिसप्ले कागज की बुक पढ़ने जैसी फील देता है। इसमें बच्चों की आंखों की सुरक्षा के लिए भी फीचर दिया गया है, इसके लिए नेचुरल लाइट का यूज किया जा सकता है जो ब्राइटनेस को आसानी से एडजस्ट कर सकती है।

कोडिंग रोबोट (Coding Robot)

स्मार्टफोन और गैजेट्स की समझ रखने वाले बच्चे को आप कोडिंग रोबोट गिफ्ट कर सकते हैं। कई कंपनी 6 से 8 साल के बच्चों को कोडिंग की क्लास देती है। ऐसे में आपके बच्चे कुछ नया सीखेंगे और मोबाइल एप्लीकेशंस बनाना सीख सकेंगे।

How to give a surprise gift on Christmas

  • सांता के कपड़े पहनकर और रूप रखते हुए अपने बच्चे को गिफ्ट दे सकते हैं।
  • आप चाहें तो अपने बच्चे के कमरे या उनके बैड के पास गिफ्ट छुपाकर रख दें, जिससे वो सुबह उठते ही गिफ्ट देखकर खुश हो जाएंगे।
  • आप चाहें तो अपने बच्चे के स्कूल बैग या बुक्स के साथ भी गिफ्ट रखकर सरप्राइज दे सकते हैं।
  • आप एक बड़े बॉक्स में गिफ्ट रखकर भी अपने बच्चे को सरप्राइज दे सकते हैं।

Related posts

WhatsApp Web में भी अब यूजर्स देख पाएंगे Facebook, Instagram और YouTube की वीडियोज

digitalhimachal

PUBG खेलने का है शौक तो यहां मिलेगा गेम खेलने के लिए 1 करोड़ रुपये का इनाम

digitalhimachal

Apple अपने फ्लैगशिप iPhones की कीमतों में करेगा कटौती!

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy