विधायक ने दुश्मन मुल्क को मुंहतोड़ जवाब देने की उठाई मांग
सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने रविवार को चंडीगढ़ के मलोआ में हिमाचली मूल के लोगों के साथ आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि पाकिस्तान की वजह से आए दिन भारतीय जवान शहादत को चूम रहे हैं और केंद्र की मोदी सरकार केवल बातें करने में लगी है। विधायक ने कहा कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जब देश के प्रधानमंत्री नहीं थे, उस समय बहुत बड़ी-बड़ी बातें करते थे। उन्होंने एक सिर के बदले 10 सिर लाने का वादा भी किया था।
56 इंच का सीना कहकर देश की सत्ता संभाली थी। लेकिन, आज जिस तरह से देश के हालात बने हुए हैं उसको देखकर लगता है कि 56 इंच का सीना अब कहने के लिए ही रह गया है, जबकि धरातल पर पड़ोसी दुश्मन के लोग घर के भीतर घुसकर भारत पर वार कर रहे हैं और मोदी सरकार और उसके मंत्री विधायक केवल मात्र बैठकों का आयोजन करके हमले की निंदा करने में लगे हैं।
कांग्रेस पार्टी केंद्र सरकार मांग करती है कि इस नापाक हरकत का बदला लेकर दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब दिया जाए। विधायक ने कहा कि केंद्रीय सिहासन पर कांग्रेस सरकार सत्तासीन होनी चाहिए, जिसके लिए सभी लोग तैयार रहें। हिमाचली मूल के लोग हिमाचल में आकर कांग्रेस प्रत्याशियों के पक्ष में प्रचार करें और मतदान करें वहीं चंडीगढ़ में रह रहे लोग भी लोकसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में प्रचार-प्रसार और मतदान करें।