Chandigarh Poltics

चंडीगढ़ पहुंचे रक्षा मंत्री: बोले- पंजाब हमारी प्राथमिकता में शामिल, लेकिन आंतरिक स्थिति को देख चिंता होती है

रक्षा मंत्री बोले कि कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय कानून-व्यवस्था पर चर्चा होती थी। आप सरकार को कानून-व्यवस्था बहाल करने के लिए पहल करनी चाहिए। बोले कि आज देश रक्षा क्षेत्र में बढ़ा निर्यातक है। 25 देशों को हथियार निर्यात कर रहा है।

क्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि चंडीगढ़ और पंजाब हमारी प्राथमिकता में शामिल हैं, लेकिन आज पंजाब की आंतरिक स्थिति को देखकर चिंता होती है। पंजाब में कानून-व्यवस्था के हालात ठीक नहीं हैं। राज्य की आम आदमी पार्टी सरकार को इसके लिए केंद्र से बात करने की पहल करनी चाहिए, लेकिन अफसोस है कि भगवंत मान इस दिशा में कोई सकारात्मक कदम नहीं उठाना चाहते।

राजनाथ सिंह शनिवार को चंडीगढ़ के सेक्टर-34 स्थित प्रदर्शनी मैदान में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पूर्व की कांग्रेस सरकार में मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के समय ऐसी संवादहीनता नहीं थी। वह स्वयं देश के गृह मंत्री थे और पंजाब में कानून-व्यवस्था को लेकर कैप्टन अमरिंदर सिंह उनसे लगातार संपर्क में रहते थे। उन्होंने कहा कि देश आज रक्षा क्षेत्र में बड़े निर्यातकों के रूप में खड़ा है। भारत 25 देशों को हथियार और गोला-बारुद मुहैया करवा रहा है। देश 16 हजार करोड़ का निर्यात कर रहा है आने वाले एक वर्ष में यह आंकड़ा 20 हजार करोड़ तक पहुंच जाएगा।

रक्षा मंत्री ने कहा कि अमेरिका के दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वहां की जिस कंपनी से बात की है, वह विमानों के इंजन बनाती है। समझौते के मुताबिक अब यह इंजन भारत में भी बनेंगे। रक्षा मंत्री ने कहा कि मशहूर संस्था मॉर्गन स्टेनले ने भारत को गरीब देशों की श्रेणी में खड़ा किया था। वही संस्था आज कह रही है कि भारत अर्थव्यवस्था के मामले में नौवें-दसवें स्थान से पांचवे स्थान पर पहुंच गया है और 2027 तक देश दुनिया की बड़ी आर्थिक ताकत होगा। यह सब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गतिशील नेतृत्व से संभव हो रहा है।

प्रकाश सिंह बादल को किया याद, बोले उनके जाने से हुई पीड़ा राजनाथ सिंह ने कहा कि मैं पंजाब और पंजाबियत से पूरी तरह वाकिफ हूं। आज यहां खड़ा हूं तो प्रकाश सिंह बादल की याद आती है। उनसे एक रिश्ता है। वह नहीं रहे तो पीड़ा हुई। रक्षा मंत्री मैं उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अपर्पित करता हूं। एनडीए छोड़कर क्यों चले गए, मालूम नहीं। लेकिन दिल से दूर नहीं हुए। यह भाजपा की रिवायत है कि कोई छोड़कर चला भी जाए तो उसे दिल से दूर नहीं करते।

आप नेताओं को लिया हिरासत में
राजनाथ सिंह को काले झंडे दिखाने जाते आप नेता, पार्षद और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है। 39 को पुलिस स्टेशन ले जाया गया है। रैली स्थल के प्रवेश द्वार पर भी ब्लैक टी शर्ट या कुर्ता आदि पहने लोगों को रोका गया है। मंच संचालक के विशेष अनुरोध पर एंट्री  हुई है। 

आप पार्टी के सीनियर लीडर पूर्व सह प्रभारी और पंजाब लार्ज इंडस्ट्रीज बोर्ड के चेयरमैन प्रदीप छाबड़ा, आप पार्टी के पार्षद, प्रेम लता, दमनप्रीत बदल, पूनम संदीप कुमार, कुलदीप टीटा, जसबीर लाडी, योगेश ढिंगरा रक्षा मंत्री और कार्यकर्ता शादाब राठी, देशराज सनावर, कुलदीप कुक्की, सुखराज कोर संधू, राकेश सोनी, संदीप कुमार जेजे सिंह, सुशील गब्बर, सागर, सुभाष बेदी, राजू यादव आदि को हिरासत में लिया गया है। रक्षा मंत्री को काले झंडे दिखाने से पहले ही पुलिस ने एहतियातन कार्रवाई करते हुए हिरासत में लिया है।

Related posts

The Greater Punjab officers Society Mullanpur, New Chandigarh, Mohali Punjab Call +91-9780664653

digitalhimachal

परवाणू घटना के दोषियों के खिलाफ होगी कार्रवाई : जय राम ठाकुर

digitalhimachal

हिमाचली होना गर्व की बात : शांता

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy