Bilaspur News in Hindi Ghumarwin Himachal

डॉ नवनीत गुलेरिया ने देशभर में रोशन किया घुमारवीं का नाम, परिवार सहित पूरे इलाके में खुशी का माहौल

भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद में घुमारवीं के डॉ नवनीत गुलेरिया ने अपनी PhD उपाधि के बाद PDF (पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप) में अपना नाम देशभर में हासिल किया है।

हिमाचल डेस्क: भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय के भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद में घुमारवीं के डॉ नवनीत गुलेरिया ने अपनी PhD उपाधि के बाद PDF (पोस्ट डॉक्टोरल फेलोशिप) में अपना नाम देशभर में हासिल किया है। जिसकी अधिसूचना सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद दिल्ली से जारी कर दी है। जल्द ही डॉ नवनीत गुलेरिया PDF में अपना दाख़िला कर अपना रिसर्च वर्क शुरू करेंगे।

गुलेरिया की इस तरक्की और रिसर्च के बीच में देश भर में अपना नाम हासिल करने में परिवार व घुमारवीं में खुशी का मौहाल है। डॉ नवनीत गुलेरिया से हुई बातचीत में उनका कहना है सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद दिल्ली की अधिसूचना उन्हें मेल के माध्यम से प्राप्त हुई है। जिसकी जॉइनिंग दो सप्ताह के मध्य करनी थी। हिमाचल प्रदेश, पंजाब, जम्मू कश्मीर, उतराखंड,हरियाणा प्रदेशों में से हरियाणा के राज्य स्तरीय विश्वविधालय में ऑनलाइन जॉइनिंग कर सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद दिल्ली को अपनी रिपोर्ट भेजी है। 

जल्द ही सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद के आदेशों के अनुसार अपनी रिसर्च शुरू करेंगे और साथ में घुमारवीं में जानता की सेवा करते रहेंगे। उन्होंने कहा कि इस कामयाबी का पूरा सरेह उन्होंने अपने परिवार व घुमारवीं की जानता के आशीर्वाद को जाता है, जिन्होंने मुझे आगे बढ़ने का आत्मबल प्रदान किया।

Related posts

बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बना हिमाचल:शिमला, अटल टनल और लाहौल स्पीति पहुंचे 51 हजार से ज्यादा वाहन, रिकॉर्ड तोड़ होटल बुकिंग जारी –

digitalhimachal

कैमरे को देखते ही रिश्वत लेते लेते पुलिस वाला हुआ फरार

digitalhimachal

”चोर है च़ौकीदार’ के नारे के साथ जनता तक जाएगी युवा कांग्रेस’

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy