Himachal Poltics Shimla News in Hindi

कुलदीप सिंह राठौर की ताजपोशी के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट

प्रदेश कांग्रेस के नवनियुक्त अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर की ताजपोशी के दौरान कार्यकर्ताओं के बीच हुई मारपीट में पांच कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज हुई है. कांग्रेस कार्यकर्ता राजीव राणा वीरवार को कांग्रेस कार्यालय में हुई मारपीट में घायल हो गए. डीडीयू अस्पताल में उपचार के बाद उन्होंने सदर थाना में कार्यकर्ताओं के खिलाफ मारपीट की शिकायत की. इस पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की है.

पुलिस ने धारा 323, 506, 147 और 148 के तहत पूर्व एपीएमसी शिमला अध्यक्ष मोहिंद्र सतान, युथ कांग्रेस नेता विनोद जिंटा, कांग्रेस नेता दीपक खुराना, वेद प्रकाश और विरेंद्र पर मामला दर्ज किया है. हांलाकि फिलहाल मारपीट मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है लेकिन पुलिस एफआईआर में दर्ज कार्यकताओं की जल्द गिरफ्तारी कर सकती है.

डीएसपी हैडक्वाटर प्रमोद शुक्ला ने बताया कि कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष के शपथ के दौरान कार्यकर्ताओं के आपस में भिड़ने पर एक कार्यकर्ता ने पांच कार्यकर्ताओं पर मारपीट का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. जल्द ही पांचों कार्यकर्ताओं की गिरफ्तारी भी होगी.

Related posts

लंदन में नीरव मोदी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी

digitalhimachal

हिमाचल में पर्यटन विभाग करेगा ऐप लॉन्च:प्रदेश के पर्यटन स्थलों की ऑनलाइन जानकारी हासिल कर सकेंगे लोग

digitalhimachal

ELECTION 2019 EFFECT: नयी नियुक्तियों पर लगी रोक , नहीं आएगा कोई भी रिजल्ट

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy