नई दिल्ली। कांग्रेस सरकार के समय सीएम वीरभद्र सिंह के आईटी सलाहकार रहे गोकुल बुटेल को कांग्रेस ने राष्ट्रीय स्तर पर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। उन्हें ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी का संयुक्त सचिव बनाया गया है। उनका यह यह पद डेटा विश्लेषण विभाग के साथ अटैच किया गया है। इसके अलावा शशांक शुक्ला को भी संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी सौंपकर डेटा विश्लेषण विभाग के साथ अटैच किया है। कांग्रेस राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी की हरी झंडी के बाद एआईसीसी महासचिव केसी वेणुगोपाल ने उक्त दोनों की नियुक्ति के आदेश जारी कर दिए हैं।