Travel Shimla News in Hindi

गुड न्यूज…जम गया रिंक…बर्फ पर दौड़ेंगे स्केटर

लक्कड़ बाजार के आइस स्केटिंग रिंक का ट्रायल सफल, सेशन के साथ जल्द होंगी विंटर गेम्स

good news jam gaya rink skaters will run on ice: एशिया के ओपन एयर स्केटिंग रिंक शिमला में स्केटिंग का ट्रायल मंगलवार को सफल हो गया है। अब यहां पर स्केटिंग के सेशन आरंभ होंगे और जल्द ही विंटर गेम्स शुरू होगी। नेचुरल तौर पर यहां बर्फ जम गई है और मंगलवार सुबह ट्रायल भी सफल हो गया। जानकारी के अनुसार एशिया के पहले ओपन एयर स्केटिंग रिंक लक्कड़ बाजार शिमला में मंगलवार से आइस स्केटिंग शुरू हो गई। शिमला के लक्कड़ बाजार में एशिया के पहले ओपन एयर आइस स्केटिंग रिंक में प्राकृतिक तौर पर बर्फ जम गई है। मंगलवार सुबह यहां ट्रायल हुए, जो सफल रहे। ऐसे में अब यहां विंटर गेम्स शुरू होंगी, जो फरवरी तक चलेंगी। बता दें कि शिमला के लक्कड़ बाजार के आइस स्केटिंग रिंक की खास बात है कि इसमें प्राकृतिक रूप से बर्फ जमाई जाती है। आइस जमने का यह प्रोसेस रात से सुबह के बीच चलता है। पानी की तीन लेयर बर्फ जमाने के लिए बिछाई जाती है। इसके लिए टेंपरेचर का माइनस में जाना जरूरी है।

good news jam gaya rink skaters will run on ice: इस समय शिमला का तापमान बर्फ जमाने के लिए बिल्कुल सही है। मौसम के साफ रहने के साथ ही अब यहां बर्फ जम गई। बता दें कि नेचुरल तौर पर बर्फ जमने के लिए मौसम का साफ होना बेहद जरूरी है। आइस स्केटिंग रिंक में पिछली बार सुबह शाम दोनों शिफ्ट मिलाकर 76 सेशन हुए थे, जिसमें 300 खिलाडिय़ों ने भाग लिया था। आइस स्केटिंग का शौक सबसे ज्यादा बच्चों में होता है। विंटर गेम्स के लिए शिमला के स्थानीय लोगों के अलावा टूरिस्ट भी आते हैं। जबसे लक्कड़ बाजार में आइस स्केटिंग शुरू हुई है, इस जगह को अलग पहचान मिली है। इस बार मौसम अगर साफ रहता है तो इस बार ज्यादा सेशन हो सकते हैं। आइस स्केटिंग रिंक के सचिव मनप्रीत सिंह सेंबी ने बताया कि फीस में किसी तरह की बढ़ोतरी नहीं की गई है। 18 साल से ऊपर के खिलाड़ी को तीन हजार पूरे सीजन के देने होंगे, जिसमें स्केट्स के 1500 अलग से चार्ज किए जाएंगे। कपल मेंबर्स के लिए 3500 फीस रखी गई है और 18 साल से कम उम्र के बच्चों को 1800 पूरे सीजन के चुकाने होंगे।

Related posts

शिमला बैठक : हिमालच भाजपा की नजर लोकसभा चुनाव पर

digitalhimachal

आखिर क्यों मंत्री सचिवालय के कमरा नंबर 202 से डरते है

digitalhimachal

महिला दिवस पर हिलीवुड व ब्लू ऑरेंज मीडिया ने महिलाओं को किया सम्मानित

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy