टीवी सीरियल्स की एक्ट्रेसेज का भी आज के वक्त में अलग ही किस्म का रूतबा होता है इसमें तो कोई शक नही है और हम ये चीज तो अक्सर देखते ही देखते है. खैर अभी हम बात कर रहे है गोपी बहू के बारे में जो हाल ही में सुर्खियों में आयी है अपनी शादी को लेकर. आपने उन्हें कई बार सीरियल्स में देखा होगा और बहुत ही बार देखा होगा लेकिन आज हम आपको उनकी जिन्दगी का दूसरा पहलू दिखाने जा रहे है जिसके बारे में अधिकतर लोग तो नही जानते है. आपको मालूम हो तो ये रोल देवोलिना कर रही है और देवोलीना दिखने में भी बड़ी ही प्यारी है इस बात में कोई भी शक नही है.
इन दिनों में देवोलीना को देखकर के उन पर प्यार आ गया है उनके ही अपने देवर जिगर को. आपको जानकर के शायद यकीन न हुआ हो लेकिन ये सच है देवोलिना और उनके सीरियल वाले देवर यानी विशाल सिंह इन दिनों एक दुसरे को डेट कर रहे है. दोनों की कई सारी फोटोज भी सामने आ रही है जिन्हें देखकर के साफ़ हो ही जाता है जल्द ही ये दोनों शादी भी करने वाले है.
हालांकि ये शादी कब होगी और कैसे होगी? ये बात ज्यादातर लोग नही जानते है पर जल्द ही इस बारे में जानकारी जरुर मिल जायेगी. देवोलिना सोशल मीडिया पर भी इन दिनों में अच्छी खासी पोपुलर है और देखते ही देखते उनके आस पास में काफी सारे और भी प्रपोजल आने लगे है.
जिन्हें देखने के बाद एक बात तो साफ़ हो ही जाती है कि वो काफी ज्यादा लोकप्रिय है और विशाल सिंह यानी टीवी वाले जिगर देवर जी से उनकी शादी आपको जल्द ही देखने को मिल सकती है और ये अपने आप में बेहद ही ख़ास भी होने वाला है इस बात में कोई शक नही है..