Technology News in Hindi

हीरो ने लॉन्च की XPulse 200T 4V:शानदार स्पोर्टी लुक के साथ मिलेंगे स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट जैसे कई फीचर

hero 200t 4v price

हीरो मोटोकॉर्प ने अपनी नई बाइक एक्सप्लस (XPulse) 200T 4V लॉन्च की है। हीरो एक्सप्लस 200T को शानदार स्पोर्टी लुक दिया गया है। इस बाइक की शुरुआती कीमत 1,25,726 रुपए (एक्स-शोरूम, मुंबई) से शुरू होती है। बता दें कि इस बाइक ने एक्सप्लस 200 2V को रिप्लेस किया है।

स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट
इस बाइक में LED हेडलाइट के ऊपर एक छोटी फ्लाई स्क्रीन और बॉडी कलर पेंटेड हेड केसिंग दी गई है। एक्सप्लस 200T 4V में स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और कॉल अलर्ट सिस्टम के अलावा USB चार्जर, गियर इंडिकेटर और साइड-स्टैंड इंजन कट ऑफ के साथ फुली डिजिटल LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर के साथ मिलेगी। बाइक के अलॉय डिजाइन, स्कूप्ड सीट और साइड पैनल को पहले की तरह बरकरार रखा गया है।

इंजन और परफॉर्मेंस
नए XPulse 200T 4V में 200cc का 4 वॉल्व ऑयल-कूल्ड इंजन मिलता है। यह 19.1PS की अधिकतम पावर और 17.3Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसके इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। राइडर की सुरक्षा के लिए इसमें 276mm फ्रंट और 220mm रियर पेटल डिस्क ब्रेक मिलेंगे। इस बाइक में 17 इंच के कास्ट-अलॉय रिम्स, स्कूप्ड सीट और साइड पैनल दिए गए हैं।

मिलेंगे 3 कलर ऑप्शन
कंपनी इसे तीन नए कलर ऑप्शन- स्पोर्ट्स रेड, मैट फंक लाइम येलो और मैट शील्ड गोल्ड में लेकर आई है। इसमें नियो-रेट्रो स्टाइलिंग और बोल्ड ग्राफिक्स के साथ, सर्कुलर फुल-LED हैडलैंप्स और LED पोजीशन लैंप्स दिए गए हैं।

बजाज प्लेटिना-110 ABS लॉन्च:5 गियर वाली इस बाइक की शुरुआती कीमत 72,224 रुपए
बजाज ऑटो ने इंडियन मार्केट में अपनी अपडेटेड प्लेटिना 110 ABS लॉन्च कर दी है। 2023 बजाज प्लेटिना 110 ABS को भारत में 72,224 रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया गया है। प्लेटिना-110 ABS पाने वाली 100-110cc सेगमेंट की पहली और एकमात्र मोटरसाइकिल है।

प्योर EV ने पेश की अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक, ‘इकोड्राईफ्ट’ में मिलेगी 130 किमी की रेंज
भारतीय इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर निर्माता कंपनी प्योर EV ने नई इलेक्ट्रिक बाइक ‘इकोड्राईफ्ट’ (EcoDryft) पेश की है। ये एक बार चार्ज करने पर 130 किमी की राइडिंग रेंज देगी। ग्राहक डीलरशिप पर जाकर टेस्ट राइड कर सकते हैं। इसमें 3 kWh का बैटरी पैक मिलेगा। कंपनी का कहना है कि EcoDryft में 75 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड मिलने वाली है। फुल चार्ज होने पर ये बाइक 85 किमी से 130 किमी तक की रेंज देगी। 

Related posts

PUBG को चुनौती देने आ गया है Apex Legends, जानें इस गेम से जुड़ी 5 महत्वपूर्ण बातें

digitalhimachal

WhatsApp Web में भी अब यूजर्स देख पाएंगे Facebook, Instagram और YouTube की वीडियोज

digitalhimachal

ऑनर व्यू 20 की पहली झलक: स्मार्ट लुक के साथ दमदार कैमरा

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy