हिमाचल में क्रिसमस और नव वर्ष पर शिमला और रोहतांग टनल हिमाचल के बेस्ट टूरिस्ट डेस्टिनेशन बन गए है। बीते 24 घंटों में इन दोनों प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर 51 हजार से ज्यादा पर्यटक वाहन पहुंचे। राजधानी शिमला की बात की जाए तो यहां शोघी बैरियर से 32 हजार पर्यटक वाहनों ने प्रवेश किया है, जबकि 19 हजार 383 गाड़ियों ने रोहतांग टनल को क्रॉस किया है।
लाहौल स्पीति में भी पर्यटन को लगे पंख
रोहतांग टनल में पर्यटकों की आमद बढ़ने से लाहौल स्पीति में पर्यटन को पंख लगे हैं। पर्यटन विभाग द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, 25 दिसंबर से आज सुबह 8 बजे तक 10 हजार 689 गाड़ियों ने रोहतांग टनल से लाहौल स्पीति में एंट्री की, जबकि 8694 गाड़ियां रोहतांग टनल से बाहर आईं।
बर्फबारी देखने की चाह में बढ़ी पर्यटकों की आमद
बर्फबारी देखने की चाह में रोहतांग टनल पर पर्यटकों की आमद हर दिन बढ़ती जा रही है। इससे लाहौल स्पीति में भी पर पर्यटकों का फ्लो काफी बढ़ गया है। यहां पर बर्फ से ढ़के पहाड़ और सुंदर लाहौल घाटी को निहारने के लिए पर्यटकों का उत्साह देखते ही बन रहा है। रोहतांग पहुंचने वाले पर्यटक सोलंगनाला गुलाबा पहुंच रहे हैं। इससे यहां पर भी पर्यटकों की भीड़ काफी बढ़ गई है।
सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण मनाली लेह मार्ग पर बनी 9 किलोमीटर लंबी अटल टनल देश भर के पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बन गई है। कुल्लू मनाली पहुंचने वाला सैलानी टनल देखने जा रहा है और इससे लाहौल स्पीति में पर्यटकों की आमद बढ़ने से यहां पर्यटन कारोबार को पंख लग गए हैं। बर्फबारी को देखते हुए फोर व्हील ड्राइव वाहनों को ही आगे जाने दिया जा रहा है, ताकि गाड़ियां आसानी से बर्फ के ऊपर से गुजर सके।
ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी की संभावना
मौसम विभाग ने हिमाचल के ऊंचाई वाले क्षेत्रों खासकर लाहौल स्पीति और चंबा की पहाड़ियों पर बर्फबारी की संभावना जताई है। मौसम विभाग के इस पूर्वानुमान को देखते हुए पर्यटकों ने हिमाचल का रुख करना शुरू कर दिया है। इससे हिमाचल पर्यटन विकास निगम के होटलों की ऑक्युपेंसी 90% तक बढ़ गई है। नए साल के उपलक्ष्य में हिमाचल में इस बार रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हुई है। पर्यटन विभाग के निदेशक अमित कश्यप ने कहा कि निगम के होटलों में ऑक्युपेंसी 90% तक बढ़ गई है। आने वाले दिनों में ऑक्युपेंसी रेट और बढ़ने की उम्मीद है।