Uncategorized Bollywood News in Hindi

Oscars 2019 जीतने वाली फिल्म ‘ग्रीन बुक’ में क्या है खास

साल 2019 के अकैडमी अवॉर्ड (Oscars 2019) का बेस्ट फिल्म का अवॉर्ड अमेरिकन फिल्म ‘ग्रीन बुक’ को मिला है। बेस्ट फिल्म अवॉर्ड के अलावा इस फिल्म में बेस्ट सपॉर्टिंग रोल के लिए महेरशाला अली को भी इस साल का ऑस्कर मिला है। पीटर फैरली के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म 21 नवंबर 2018 को रिलीज हुई थी। फिल्म में विगो मोरटेंसन, महेरशाला अली और लिंडा कार्डेलिनी ने मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं। इस बायॉग्रफिकल कॉमिडी-ड्रामा फिल्म में 1962 की कहानी दिखाई गई है जिसमें एक मशहूर पियानिस्ट डॉन शिर्ली और बाउंसर टोनी वैलेलॉन्गा साउथ के टूर पर निकलते हैं।

फिल्म में मशहूर पियानिस्ट डॉन का किरदार अली ने और टोनी का किरदार विगो ने निभाया है। डॉन शिर्ली एक टफ बाउंसर टोनी को रिक्रूट करता है। इन दोनों के बीच विवाद भी होते हैं लेकिन फिर भी इनके बीच एक खास रिश्ता बन जाता है जो कि इस फिल्म यूएसपी है। फिल्म में इस लीड जोड़ी के बीच रंगभेद और अलगाव जैसे मुद्दे भी दिखाए गए

Related posts

पेट्रोल और डीजल के दामों में कमी

digitalhimachal

Surgical Strike 2.0 के लिए जहां से उड़े थे मिराज, उसकी सुरक्षा में हमेशा तैनात रहती हैं मिसाइलें

digitalhimachal

Career in Food Technology: फूड टेक्नोलॉजी कोर्स कर बना सकते हैं बेहतर भविष्‍य, जानें करियर स्कोप व ऑप्‍शन

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy