Govt of Himachal Pradesh Govt Jobs in Himachal Pradesh

HPSSC Recruitment: अभ्यर्थियों को राहत, कर्मचारी चयन आयोग ने 1508 पदों के लिए फिर बढ़ाई आवेदन की तिथि

कर्मचारी चयन आयोग ने 1508 पदों के लिए बढ़ाई आवेदन की तिथि,विभिन्न श्रेणियों के भरे जाएंगे पद

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर ने 50 विभिन्न पोस्ट कोड के लिए आवेदन की तिथि तीन दिन और बढ़ा दी है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पूर्व चयन आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से 30 जून तक आवेदन मांगे थे। लेकिन तकनीकी खामियों के चलते कई विद्यार्थियों को ऑनलाईन परीक्षा शुल्क जमा करवाने में परेशानी आ रही थी। इसके बाद आयोग ने 28 जून को आवेदन की तिथि को सात जुलाई तक बढ़ा दिया था।

अब 10 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। आयोग ने विभिन्न विभागों में खाली 1,508 पदों को भरने के लिए पात्र अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। ऑनलाईन आवेदन की डाउनलोडिड प्रति और सभी आवश्यक प्रमाणपत्र मूल्यांकन परीक्षा के दौरान प्रस्तुत करने होंगे। 18 से 45 आयु वर्ष के अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्ग को पांच वर्ष तक की छूट का प्रावधान है। 

सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 360 शुल्क निर्धारित है। जबकि सामान्य श्रेणी बीपीएल, दिव्यांग, स्वतंत्रता सेनानी आश्रित और पूर्व सैनिकों के आश्रितों, एससी, एसटी, ओबीसी के लिए 120 रुपये शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं महिला अभ्यर्थियों और पूर्व सैनिकों के लिए कोई शुल्क नहीं है। शुल्क क्रेडिट और डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग से जमा करवा सकते हैं।

विभागों में खाली पदों का ब्योरा
बिजली बोर्ड में विभिन्न श्रेणियों के 555 पद भरे जाएंगे। जिसमें लाईनमैन के 186 पद, सब स्टेशन अटेंडेंट के 163 पद, इलेक्ट्रीशियन के 112 पद, पावर हाउस इलेक्ट्रीशियन के 22 पद, इलेक्ट्रीशियन एमएंडटी के 22, स्टेनो टाइपिस्ट के 47 पद, जबकि फीटर के 25 भरे जाएंगे। प्रारंभिक शिक्षा विभाग में ड्राइंग मास्टर के 314 पद भरे जाएंगे। हिमाचल पथ परिवहन निगम में जेओए अकाउंटस के 23 और कंप्यूटर ऑपरेटर के 12 पद भरे जाएंगे। 

वहीं हिमाचल प्रदेशन पशुपालन विभाग में वेटरनरी फार्मासिस्ट के 188 पद, हिमाचल प्रदेश सचिवालय प्रशासनिक सेवा में लिपिक के 82 पद भरे जाएंगे। इसी तरह स्वास्थ्य विभाग में मेडिकल लैब तकनीशियन ग्रेड दो के 24 पद, विभिन्न विभागों में जेओए आईटी के 198 पद, वन विभाग में जेई सिविल के 11 पदों के अलावा प्रदेश तकनीकी शिक्षा विभाग, हिमाचल प्रदेश सहकारी कृषि एवं ग्रामीण विकास बैंक, राजस्व विभाग, उद्योग विभाग, नगर निगम धर्मशाला, खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग, मस्त्य विभाग, परिवहन विभाग और फोरेंसिक साइंस विभाग समेत अन्य विभागों में विभिन्न श्रेणियों के पद भरे जाएंगे। 

10 जुलाई तक बढ़ाई तिथि
50 विभिन्न पोस्ट कोड के लिए आवेदन की तिथि तीन के लिए और बढ़ा दी गई है। अब इच्छुक अभ्यर्थी 10 जुलाई  तक आवेदन कर सकेंगे। इससे पूर्व चयन आयोग ने सभी अभ्यर्थियों से सात जुलाई तक आवेदन मांगे थे।-डॉ. जितेंद्र कंवर, सचिव, हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग हमीरपुर।

Related posts

हिमाचल प्रदेश में 220 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती

digitalhimachal

प्रोग्रामर हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग, एचपीपीएससी

digitalhimachal

HPSSC का मार्केटिंग बोर्ड का पेपर भी हुआ था लीक? इस एग्जाम में टॉप-3 में रहा महिला आरोपी का बेटा

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy