Technology News in Hindi

HURREY! जियो में केवल ₹199 में 3 महीने मिलेगा सबकुछ अनलिमिटेड, टेलीकॉम जगत में मची धूम

टेलीकॉम कंपनी रिलायंस जियो ने बेहद कम समय में भारतीय टेलीकॉम जगत को बदल दिया हैI जियो से पहले इंटरनेट 1 महीने के ₹300 से ₹400 में मिलता थाI लेकिन जियो के टेलीकॉम जगत में आगमन के बाद से बाकि कंपनियों के महंगे रिचार्ज बंद हो गएI और सभी कंपनियां सस्ते ऑफर्स के साथ टेलीकॉम ग्राहकों को लुभाने में लग गयी हैंI

HURREY! जियो में केवल ₹199 में 3 महीने मिलेगा सबकुछ अनलिमिटेड, टेलीकॉम जगत में मची धूम

Third party image reference

रिलायंस जियो ने शुरूआती 6 महीने तक अनलिमिटेड कॉलिंग और मुफ्त इंटरनेट सेवा उपलब्ध करायी हैI ऐसे में एक बार फिर से जियो ने ग्राहकों को 3 महीने का रिचार्ज कम कीमत में उपलब्ध कराया हैI जिसमें ₹99 में 84 दिनों के लिए अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और इंटरनेट का लाभ उठाया जा सकता हैI

Third party image reference

इस ऑफर का फायदा जियो कैशबैक ऑफर के तहत उठा सकते हैं, जियो के नए वॉलेट कैशबैक ऑफर के तहत ये प्लान ₹300 कैशबैक के साथ केवल ₹99 में मिल जायेगाI जियो के ₹399 वाले रिचार्ज में ग्राहकों को 84 दिनों के लिए असीमित कॉलिंग और प्रतिदिन का 1.5 जीबी डेटा मिलता हैI



लेकिन जियो के वॉलेट कैशबैक ऑफर के माध्यम से इस प्लान को केवल ₹99 में रिचार्ज कर पायेंगेI इसके लिए ग्राहकों को अपने फोन में अमेज़न ऐप डाउनलोड करनी होगीI जिसके माध्यम से ग्राहकों को ₹399 वाले प्लान पर ₹300 का कैशबैक मिल पायेगाI

Third party image reference

अमेज़न ऐप पर रिचार्ज करने के लिए तीन डॉट पर क्लिक कर अमेज़न पे को चुनना होगाI यहाँ आपको रिचार्ज का विकल्प दिखाई देगाI इस पर क्लिक कर रिचार्ज पर क्लिक करें और अपना नम्बर दर्ज कर रिचार्ज करेंI अमेज़न पे पर ₹300 का कैशबैक रिचार्ज के बाद जमा कर दिया जाएगाI वही अन्य वॉलेट जैसे- पेटीएम, फोनपे इत्यादि पर भी कैशबैक ऑफर दिया जा रहा हैI

आप अपने जियो नम्बर पर कितने का रिचार्ज कराते हैं लाइक और फॉलो दबाकर नीचे कमेंट करेंI

Related posts

क्या आप भी कर रहे हैं TikTok और Shareit जैसी ऐप्स का इस्तेमाल, चोरी हो सकता है आपका डाटा

digitalhimachal

Xiaomi Redmi Go की फोटोज और फीचर्स हुए लीक, 5000 रुपये से कम में हो सकता है लॉन्च

digitalhimachal

1 फरवरी से बदल जाएगा आपके TV देखने का तरीका, जानें सभी जरूरी डिटेल्स

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy