Bollywood News in Hindi

IAF STRIKE: भारत के जवाब से बौखलाए पाक सांसदों ने की OIC के बहिष्कार की मांग

पुलवामा हमले के जवाब में भारत की एयर स्ट्राइक से पाकिस्तान की संसद से लेकर मीडिया तक में बौखलाहट देखने को मिल रही है। पाक सांसदों ने एक सुर में ओआईसी में सुषमा स्वराज को गेस्ट ऑफ ऑनर बनाए जाने पर आपत्ति दर्ज की। पाक पीएम इमरान खान के खिलाफ भी सदन में शेम-शेम के नारे लगे।

पाकिस्तानी सांसद हिना रब्बानी ने कहा कि इमरान खान सरकार को विस्तार से इस बारे में ब्रीफिंग करनी चाहिए। भारत का जवाब पाक कैसे देगा और उसके क्या प्रभाव होंगे, इस पर चर्चा होनी चाहिए। हिना रब्बानी खर ने कहा, ‘इमरान खान को फौरन जवाब देना चाहिए कि इस हमले पर हुकूमत का क्या जवाब होगा। ओआईसी में हिंदुस्तान की विदेश मंत्री को गेस्ट ऑफ ऑनर बनाया गया है। पाकिस्तान को इस सम्मेलन का बॉयकॉट करना चाहिए।’

बता दें कि एयर स्ट्राइक के बाद से पाकिस्तान की राजनीति में हड़कंप मच गया है। पाक के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने देशवासियों को धैर्य से रहने की सलाह दी। जवाबी हमले से तिलमिलाए कुरैशी ने यह भी कहा कि पाकिस्तान को जवाब देना आता है। उन्होंने पाकिस्तान को ही शांतिप्रिय देश घोषित कर दिया।

पाकिस्तानी के एक अन्य सांसद ने भी ओआईसी में सुषमा स्वराज को गेस्ट ऑफ ऑनर बनाने पर आपत्ति दर्ज की। उन्होंने कहा कि ओआईसी का आधार इस्लामिक है। पाक सांसद ने फिर से कश्मीर राग अलापते हुए कहा कि इस सम्मेलन में ऐसे मुल्क की शख्सियत को कैसे गेस्ट ऑफ ऑनर बनाया जा सकता है जो कश्मीर में मुसलमानों पर अत्याचार करता है।

Related posts

Surgical Strike 2.0 के लिए जहां से उड़े थे मिराज, उसकी सुरक्षा में हमेशा तैनात रहती हैं मिसाइलें

digitalhimachal

विराट कोहली ने बच्चा पैदा करने से पहले अनुष्का के सामने रखी ऐसी शर्त जिसे सुन अनुष्का हुई गुस्से से लाल।

digitalhimachal

पिता सैफ के साथ ‘लव आजकल 2’ में काम नहीं करेंगी सारा, जानिए वजह

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy