Himachal Education News in Hindi Himachal Mandi News in Hindi

IIT मंडी में स्टूडेंट्स को मिला 60 लाख रुपये सालाना सैलरी पैकेज

इस बार स्टूडेंट्स को ज्यादा सीटीसी यानि कॉस्ट टू कंपनी दिया गया है। अगर देश में मिले टॉप जॉब ऑफर के पैकेज की बात करें तो यह 60 लाख रुपये है। 

देश के IIT कॉलेजों में अबकी बार स्टू़डेंट्स को अच्छे खासे जॉब ऑफर मिले हैं। कुछ दिन पहले आईआईटी दिल्ली और आईआईटी बॉम्बे के स्टूडेंट्स को 1 करोड़ रुपये से ज्यादा के पैकेज भी ऑफर किए गए थे। अब IIT मंडी में भी स्टूडेंट्स को अच्छे खासे जॉब ऑफर मिले हैं। यहां पर हुई प्लेसमेंट ड्राइव में स्टूडेंट्स को 250 के लगभग ऑफर मिले हैं। इनमें 90 के करीब कंपनियां शामिल हुईं। स्टूडेंट्स को देश के साथ-साथ विदेशों के लिए भी काफी ऑफर मिले हैं। 

IIT मंडी के कैंपस में प्लेसमेंट ड्राइव में स्टूडेंट्स को 249 जॉब ऑफर मिले। इनमें 88 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस बार कैंपस में 50 प्रतिशत अधिक जॉब ऑफर मिले हैं। रिक्रूटमेंट ड्राइव में विदेशी कंपनियां भी शामिल रहीं जिनमें डेंसो, नोहारा होल्डिंग्स इंक, राकुटेन, एक्सेंचर जापान जैसी कंपनियां भी शामिल थीं। प्लेटसमेंट ड्राइव अभी जारी है और यह इस महीने के अंत चलेगा। इस बार स्टूडेंट्स को ज्यादा सीटीसी यानि कॉस्ट टू कंपनी दिया गया है। अगर देश में मिले टॉप जॉब ऑफर के पैकेज की बात करें तो यह 60 लाख रुपये है। 

IT मंडी में स्टूडेंट्स का हायर करने वाली कंपनियों में बड़े नाम शामिल थे। इनमें माइक्रोसॉफ्ट, टाटा 1 एमजी, ट्रिलॉजी, कैश फ्री, एडोब, पेटीएम, राकुटेन, जोमैटो, स्प्रिंकलर, श्रोडिंगर, सैमसंग रिसर्च इंस्टीट्यूट बैंगलोर, ओडीई, आईसीआईसीआई बैंक, उबेर, अमेजॅन, वॉलमार्ट, ओरेकल, इनडीड, फ्लिपकार्ट, एचडीएफसी, ईएक्सएल सर्विस, ईवैल्यूसर्व, एएमडी, सेरेमॉर्फिक, एलटीआई, जीई जैसी कंपनियां शामिल थीं। 

इसके कुछ दिन पहले ही IIT बॉम्बे में स्टूडेंट्स को 1 करोड़ से अधिक का जॉब ऑफर दिया गया था। IIT बॉम्बे में इस बार के प्लेसमेंट सीजन में विदेशी कंपनियां छात्रों पर मेहरबान रहीं। कॉलेज स्टूडेंट्स को 71 इंटरनेशनल जॉब ऑफर दिए गए। इसमें से 63 छात्रों ने इन ऑफर्स को स्वीकार किया। इसमें खास बात ये रही कि छात्रों को 1 करोड़ से अधिक का जॉब ऑफर दिया गया। 25 छात्रों को सालाना 1 करोड़ रुपये का पैकेज मिला है जो काफी बड़ी बात है। इस सीजन में टॉप कंपनियों की लिस्ट में अमेरिकन एक्सप्रेस, टीएसएमसी, बोस्टन कंसल्टिंग ग्रुप, मॉर्गन स्टेनली, स्प्रिंकलर, रिलायंस, अडानी ग्रुप, टाटा ग्रुप, होंडा जापान, मैकिन्से एंड कंपनी जैसे नाम शामिल रहे।

Related posts

पौंग किनारे मिला ग्रेनेड दस साल पुराना

digitalhimachal

वाघा पहुंचें विंग कमांडर अभिनंदन, वायुसेना के अफसर पहुंचे, हर तरफ जश्न का माहौल

digitalhimachal

हिमाचली बेटे अजय ठाकुर को मिला ‘पद्मश्री’ पुरस्कार, राष्ट्रपति ने किया सम्मानित

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy