न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले तीन मैचों में लगातार तीन जीत हासिल कर भारत ने पांच मैचों की वनडे सीरीज अपने नाम कर ली है। भारतीय टीम इस मैच में बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी।
रोहित शर्मा करेंगे कप्तानी
कप्तान विराट कोहली को इस दौरे के बाकी मैचों के लिए आराम दिया गया है। उनकी जगह आखिरी दो वनडे और टी-20 इंटरनेशनल सीरीज में रोहित शर्मा टीम की कप्तानी करेंगे।
टीम में हो सकते हैं तीन बड़े बदलाव
इस मैच के लिए टीम में प्लेइंग इलेवन में दो बदलाव लगभग तय है। सीरीज से बाहर हुए विराट कोहली की जगह 19 साल के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को मौका मिल सकता है। वहीं दिनेश कार्तिक की जगह एमएस धोनी वापसी करेंगे। हैमस्ट्रिंग इंजरी के कारण धोनी तीसरा वनडे मैच नहीं खेल सके थे। वहीं पिछले तीन वनडे मैचों में शानदार गेंदबाजी करने वाले मोहम्मद शमी को आराम देकर मोहम्मद सिराज को मौका दिया जा सकता है।
बता दें कि शुभमन गिल पहले टीम का हिस्सा नहीं थे। लेकिन एक शो में महिलाओं को लेकर दी गई विवादित टिप्पणी के बाद केएल राहुल पर बैन लगा था और वह न्यूजीलैंड के दौरे से बाहर हो गए थे। जिसके बाद गिल को भारत से बुलाया गया।
चौथे वनडे मैच के लिए भारत का प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा(कप्तान),शिखर धवन,शुभमन गिल,एमएस धोनी (विकेटकीपर),केदार जाधव,हार्दिक पांड्या,भुवनेश्वर कुमार,युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव,मोहम्मद सिराज,अंबाती रायुडू।