Himachal Indora

इन्दोरा में जमीनी विवाद को लेकर दंपति से मारपीट

पुलिस थाना इंदौरा के अंतर्गत किसी जमीनी विवाद के चलते लड़ाई-झगड़ा व मारपीट का मामला दर्ज किया गया है। शिकायत करने वाली महिला ने आरोपियों में से एक पर उसकी शील भंग करने का गंभीर आरोप भी लगाया है।

पुलिस थाना इंदौरा प्रभारी सुरेंद्र धीमान ने बताया कि बडूखर की एक महिला ने थाना में प्राथमिकी दर्ज करवाते हुए बताया कि वह अपने पति के साथ एक शादी समारोह में गई हुई थी।

जब वह शादी से कुछ देर बाद उठकर बाहर आई तो राघव नामक व्यक्ति ने उसे गले से पकड़ लिया व मारपीट करते हुए उसके कपड़े फ ाड़ दिए, जब उसके पति को इस बारे पता चला तो वह महिला को आरोपी से छुड़ाने लगा। इतने में उक्त आरोपी ने 2 लड़कों बब्बू व सतपाल को साथ लेकर उसके पति से भी मारपीट की तथा डंडे से उसके पति पर वार कर उसके सिर को चोटिल कर दिया।

एस.पी. कांगड़ा संतोष पटियाल ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने उक्त आरोपियों के विरुद्ध भारतीय दंड विधान की धारा 354, 323, 34 के अंतर्गत मुकद्दमा दर्ज कर लिया है।

Related posts

सिरमौर: घास लेने जा रही महिला के साथ जीजा-साले ने किया दुष्कर्म

digitalhimachal

Top 5 Air Hostess Training Institutes in Chandigarh in 2022 With Course Detail 

digitalhimachal

हिमाचल प्रदेश कर्मचारी चयन आयोग (HPSSC) Recruitment 2019

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy