रायपुर। नईदुनिया प्रतिनिधि
बीमा कंपनी से बोनस दिलाने का झांसा देकर ठग ने एक कारोबारी से 60 हजार रुपये ऐंठ लिए। शिकायत पर सिविल लाइन पुलिस ने चार सौ बीसी का केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सेल टैक्स कालोनी शंकरनगर निवासी राजेश अग्रवाल (57) की वासर फैक्टरी है। 11 जनवरी को उनके मोबाइल पर 9718798887 से काल आया। कालकर्ता ने अपना नाम जेडी वर्मा मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कंपनी का मैनेजर बताकर बीमा पालिसी लेने पर ज्यादा बोनस दिलाने का झांसा देकर 59 हजार 600 रुपये बैंक खाते में जमा करा लिया। पीड़ित के अनुसार आरोपी ने कहा कि बीमा कंपनी की दो पालिसी 29 हजार 653 और 29 हजार 610 रुपये आपने एजेंट के जरिए लिया है, लेकिन एजेंट ने फायदा और जानकारी नहीं दी। अगर आप सीधे कंपनी से जुड़ जाते हैं तो आपको एजेंट का कमीशन, कई सारे बोनस अतिरिक्त मिलेगा। लगातार काल आने पर राजेश राजी हो गए। इसके बाद ठग ने तीन, पांच और दस लाख रुपये का लालच देकर दस फीसद टैक्स जमा करने को कहा। झांसे में आकर राजेश ने पैसा जमा कर दिया। बाद में शंका होने पर कंपनी के दफ्तर में जाकर पतासाजी की तो मामला ठगी का निकला।