Jain Imam wants to get married to this famous TV actress, not knowing the name.
टीवी जगत में ऐसे बहुत से अभिनेता देखने को मिल जाएंगे जिनका तो अभिनय बहुत अच्छा होता ही है और साथ ही वो दिखने में बेहद हैंडसम और स्टाइलिश भी होते है। ऐसे ही एक अभिनेता का नाम है जैन इमाम, जिनका अभिनय और खूबसूरती के लोग दीवाने है। लेकिन जैन इमाम किसी टीवी अभिनेत्री के दीवाने है जिनसे वो शादी भी करना चाहते है।
Copyright Holder: Gossip Hindi
18 मई 1987 को जन्म लेने वाले जैन इमाम आज टीवी जगत का एक जाना माना चेहरा बन चुका है। उन्होंने ” टशन-ए-इश्क” और “नामकरण” जैसे धारावाहिक में दमदार अभिनय से लाखो दर्शको को अपना दीवाना बना लिया है और आजकल ये कलर्स टीवी के शो “खतरों के खिलाड़ी” में नज़र आ रहे है और अगर बात की जाये इनकी निजी जिंदगी की तो वह अभिनेत्री अदिति राठौर को बेहद पसंद करते है और खबरों की माने तो वो उनसे शादी करना चाहते है।
Copyright Holder: Gossip Hindi
आपकी जानकारी के लिये बता दे कि अदिति राठौर धारावाहिक “नामकरण” में अभिनेता जैन इमाम की साथी कलाकर रह चुकी है। अदिति टीवी जगत का जाना पहचाना चेहरा है। धारावाहिक “नामकरण” के अलावा वह ज़ी टीवी के प्रसिद्ध धारावाहिक “कुमकुम भाग्य” में भी नज़र आ चुकी है। खबरों की माने तो यह धारावाहिक “नामकरण” के दौरान यह दोनो प्यार कर बैठे थे और जल्दी ही शादी भी कर सकते है।
Copyright Holder: Gossip Hindi
आपको जैन इमाम और अदिति राठौर की ये प्यारी सी जोड़ी कैसे लगती है, कमेंट करके जरूर बताये।