Bollywood News in Hindi

कंडोम को लेकर समाज की सोच बदलने आ रही ‘कहानी रबरबैंड की’, ट्रेलर ने पार किया 21 मिलियन व्यू का आंकड़ा

यह जबरदस्त कॉमेडी फ़िल्म उस दुकानदार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो रबरबैंड के नाम से कंडोम बेचता है। एक मनोरंजक मसाला एंटरटेनर के माध्यम से यह सोशल ड्रामा दर्शकों को भी शिक्षित करने का वादा करती है।

महिला डायरेक्टर सारिका संजोत की 14 अक्टूबर को रिलीज हो रही सोशल कॉमेडी फिल्म ‘कहानी रबरबैंड की’ के ट्रेलर को दर्शकों का भरपूर प्यार मिल रहा है। प्रतीक गांधी (Pratik Gandhi), ‘ससुराल सिमर का’ फेम एक्टर मनीष रायसिंघन (Manish Raisinghan), बालिका वधू (Balika Vadhu) फेम अदाकारा अविका गौर (Avika Gor), गौरव गेरा स्टारर फ़िल्म के ट्रेलर ने 21 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। इस खुशी के अवसर पर मुंबई के रहेजा क्लासिक क्लब में केक कटिंग का एक शानदार फंक्शन रखा गया। इस अवसर पर मनीष रायसिंघन, डायरेक्टर सारिका संजोत, संगीतकार मीत ब्रदर्स, गौरव गेरा, सिंगर अल्तमश फरीदी ,श्याम लाल , मीनाक्षी सेठी ,राजेश जैस ,रोमिल चौधरी , ब्राइट आउटडोर के योगेश लखानी , हरलीन कौर सहित फ़िल्म से जुड़ी पूरी टीम मौजूद थी।

डायरेक्टर ने कहा शुक्रिया

इस इवेंट में डायरेक्टर सारिका संजोत काफी उत्साहित नजर आईं और उन्होंने म्यूजिक डायरेक्टर मीत ब्रदर्स सहित सभी कलाकारों का दिल से शुक्रिया अदा किया कि सभी मेरी इस फ़िल्म का हिस्सा बने। मीत ब्रदर्स सारिका संजोत के पैशन की तारीफ़ करते हुए कहा, “कहानी रबरबैंड की आंख खोलने वाली फ़िल्म है। सारिका ने हमें जिस तरह फ़िल्म की कहानी सुनाई थी, हमें लगा था कि फ़िल्म बेहतरीन बनेगी। आज इसके ट्रेलर को 21 मिलियन लोगों द्वारा देखना कोई साधारण बात नहीं है। फ़िल्म के गाने कहानी को आगे बढाते हैं। अल्तमश फरीदी ने बड़ी प्यारी आवाज़ में गीत गाया है।”

आयुष्मान के फैन हैं मनीष

टीवी से फ़िल्म जगत में आ रहे मनीष रायसिंघन ने कहा, “मैं आयुष्मान खुराना का फैन हूं। जिस तरह का सिनेमा वह करते हैं, हंसी मजाक में समाज के सीरियस इश्यू को छू लेते हैं, यह फ़िल्म भी उसी तरह की है। कंडोम को लेकर समाज मे आज भी सोच पहले जैसी है। आज भी काली पॉलीथिन में कंडोम दिया जाता है। जनसंख्या और कई बीमारी से बचाने वाले कंडोम को मांगने वाले को छिछोरा कहा जाता है। यह क्या विडंबना है?  यह पूरी फिल्म दरअसल मीम है। ट्रेलर को लेकर हमें काफी कॉम्पलिमेंट और अच्छे कमेंट्स मिल रहे हैं।

मनीष रायसिंघन ने आगे बताया, “प्रतीक गांधी के साथ काम करके हमें काफी कुछ सीखने को मिला। मैंने ही अविका गौर को फोन किया और इस फ़िल्म के बारे में उसे बताया तो उसने कहा कि तुमने अगर कहानी सुनली है तो फिर मेरी तरफ से ओके है और इस तरह अविका भी इस फ़िल्म का हिस्सा बनी।”

सुशांत से मनीष की तुलना 

डायरेक्टर सारिका संजोत ने कहा, “यह मेरी पहली फ़िल्म है और सभी कलाकारों और टेक्नीशियन ने मेरा पूरा साथ दिया। ट्रेलर देखकर मनीष की तुलना सुशांत सिंह राजपूत से की जा रही है। वाराणसी में चिलचिलाती गर्मी में बेहोश हो-होकर हम सबने इसकी शूटिंग की है। उम्मीद है कि दर्शक इसे पसंद करेंगे और कंडोम को लेकर जो समाज में सिचुएशन है, उसमें बदलाव आएगा।”

14 अक्टूबर को रिलीज होगी फिल्म

‘कहानी रबरबैंड की’ का निर्माण मून हाउस प्रोडक्शंस के बैनर तले किया गया है। मीत ब्रदर्स ने फिल्म के लिए संगीत तैयार किया है, जबकि फारूख मिस्त्री सिनेमेटोग्राफर हैं। फिल्म के गाने में जाने-माने सिंगर्स कुणाल गांजावाला, हरगुन कौर और गीत सागर की खूबसूरत आवाजें सुनी जा सकती हैं। फिल्म 14 अक्टूबर को पीवीआर सिनेमा पूरे भारत में रिलीज कर रहा है।

Related posts

वाय चीट इंडिया: टिकट लेकर वेट करते रहे, पर मल्टीप्लेक्स में नहीं चली फिल्म

digitalhimachal

Shahrukh Khan: शाहरुख़ खान ने छोड़ी ‘सारे जहां से अच्छा’, ये नया स्टार बन सकता है राकेश शर्मा

digitalhimachal

विराट कोहली ने बच्चा पैदा करने से पहले अनुष्का के सामने रखी ऐसी शर्त जिसे सुन अनुष्का हुई गुस्से से लाल।

digitalhimachal

Leave a Comment

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More

Privacy & Cookies Policy