बॉलीवुड की बेबाक एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ के प्रमोशन में जोर शोर के साथ लगी हुई हैं। आपको बता दें कि यह फिल्म महारानी लक्ष्मी बाई पर आधारित है, जिसमें कंगना रनौत उनके किरदार में नजर आएंगी। इस फिल्म के प्रमोशन के साथ ही कंगना ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ की तीसरे भाग को लेकर दिलचस्प खुलासा किया है।
मुंबई मिरर को दिए अपने प्रमोशनल इंटरव्यू में कंगना रनौत ने अपनी फिल्म ‘तनु वेड्स मनु’ के अगले पार्ट को लेकर खुलासा करते हुए कहा, ‘मैं अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका’ को बेहद व्यस्त थी। जिसके चलते मैं ‘जीरो’ के किसी ट्रायल में नहीं जा सकी लेकिन आनंद एल राय हमारी फिल्म का एक शो देखने आए थे। हम जल्द ही ‘तनु वेड्स मनु 3′ की घोषणा करेंगे।’ गौरतलब है कि कंगना रनौत की ‘तनु वेड्स मनु’ और ‘तनु वेड्स मनु रिटर्न्स’ को बहुत पंसद किया गया था।
वहीं आर माधवन के साथ कंगना की एक्टिंग को भी बेहद पसंद किया गया था। वहीं कगंना रनौत के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह जल्द ही अपनी फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ के जरिए बड़े पर्दे पर नजर आने वाली हैं। यह फिल्म ‘मणिकर्णिका’ जल्द ही 25 जवनरी 2019 को रिलीज हो रही है। जिसमें कंगना के अलावा अतुल कुलकर्णी, कुलभूषण खरबंदा, अंकिता लोखंडे, डैनी डेन्जोंगपा, सुरेश ओबेरॉय जैसे शानदार सितारे नजर आने वाले हैं। वहीं इसके अलावा कंगना फिल्म ‘मेंटल है क्या’, ‘पंगा’ फिल्म में भी नजर आएंगी।